- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
श्रीकृष्ण की भक्ति मेें डूबी महाकाल की नगरी
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिये महाकालेश्वर की नगरी सज धज कर तैयार हो चुकी है। सुबह से ही मंदिरों के साथ घरों में जन्मोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं। महिलाओं ने द्वारों पर आम के पत्ते, फूलों आदि से वंदनवार बनाकर लगाये हैं तो मंदिरों को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। रात में शहर के विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन भी होगा।पूरे देश के साथ उज्जैन में भी जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। छत्रीचौक स्थित गोपाल मंदिर, फ्रीगंज स्थित छोटा गोपाल मंदिर, सांदीपनि आश्रम, इस्कॉन मंदिर सहित शहर के सभी कृष्ण मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा, विद्युत सज्जा के अलावा झांकियां भी निर्मित की गई हैं। मंदिरों में लोगों की भीड़ सुबह से ही लगना शुरू हो चुकी थी।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मंदिरों के अलावा रात 12 बजे लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इसके लिये बाजारों में मुख्य प्रसाद के रूप में पंजीरी, ककड़ी आदि की दुकानें सजी हैं। गोपाल मंदिर पर 10 रुपये की 80 ग्राम पंजीरी के पैकेट ठेलों पर बिक रहे थे वहीं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों के लिये आकर्षक और विशेष श्रृंगारित पोषाकें भी बाजार में उपलब्ध हैं । गोपाल मंदिर क्षेत्र में लोगों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के दर्शनों के पश्चात प्रसाद, पोषाकें आदि की खरीदी जोरशोर से की जा रही है।