- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
संघ के स्वंयसेवक लगे हुए समाज सेवा में, कर रहे कोरोना गाइड लाइन का पालन
महाकौशल सेवा प्रमुख की कोरोना की वजह से हुई मौत के बाद स्वंयसेवकों को अधिक सतर्कता के निर्देश
उज्जैन में 550 संघ के कार्यकर्ता लोगों की मदद करने में जुटे हैं संघ के माध्यम से 8009 परिवारों को दी गई है अब तक राशन किट
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा पर संघ के सेवा कार्य शुरू हो जाते हैं। बायपास से गुजरने वाले मजदूरों की मदद स्वयंसेवक कर रहे हैं उन्हें जूते, चप्पल देना, भोजन, ठहरने की व्यवस्था जैसी भी आवश्यकता है सभी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान स्वयंसेवक शासन निर्देश और गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघ ने कार्य की दृष्टि से उज्जैन महानगर को छह भागों में बांट रखा है। 550 कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर और सोशल डिस्टेंस रखते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। 8009 परिवारों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से राशन किट उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा 45000 भोजन के पैकेट और 16 हजार मास्क बांटे गए।
नर्मदा के बैक वाटर में स्वयंसेवक पहुंचे थे प्रशासन से पहले
बड़वानी इलाके में नर्मदा के बैक बॉटर में लोगों को मदद नहीं मिल पा रही थी जब इसकी जानकारी संघ के सदस्यों को लगी तो वे सबसे पहले उस इलाके में पहुंचे और वहां के स्थानीय लोगों की मदद की। वहां पर प्रशासन पहुंचा।
10000 स्वयंसेवकों ने मदद करके रिकॉर्ड बनाया
समीर चौधरी ने बताया कि मुंबई और पुणे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ जांच करने में मदद की। करीब एक लाख लोगों की जांच इस दौरान की गई। यहां 37 लाख लोगों तक राशन पहुंचाया गया है। मुंबई में आरएसएस ने मुंबईकरों के साथ मिलकर वन वीक फार नेशन मुहिम शुरू की है। ताकि कोरोना संक्रमित लोगों की मदद की जा सके। इस दौरान 10000 स्वंय सेवकों ने मदद करके एक रिकॉर्ड बनाया है।