- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
सफाई के लिए उज्जैन में 50 रुपये प्रतिदिन, जबकि इंदौर में सिर्फ 3 रुपये
उज्जैन | इंदौर जैसे बड़े शहर में सफाई के लिये तीन रुपये प्रतिदिन का चार्ज नगर निगम वसूलती है, लेकिन उज्जैन में यह यूजर चार्जेस होटल व्यवसायियों और उद्योगपतियों पर प्रतिदिन 50 रुपये के मान से अधिरोपित किया गया है।
इस मामले में नगर निगम की अगुवाई कर रही महापौर मीना जोनवाल पूरी तरह विफल रही हैं और आज व्यापारियों, व्यवसायियों और उद्यमियों में जो आक्रोश पनपा है उससे कहीं न कहीं भाजपा को ही नुकसान होगा। उद्योग भारती जैसी संस्था भाजपा समर्थित है। लेकिन इससे जुड़े उद्यमी और व्यवसायी खासी नाराज हैं। पहले भी दो मर्तबा ज्ञापन दिये और इस यूजर चार्जेस को कम करने की मांग महापौर से की गई लेकिन यूजर चार्जेस कम नहीं किया गया। नगर के व्यापारिक संस्थानों और होटल व्यवसायियों की भी महापौर से गहरी नाराजगी है क्योंकि यूजर चार्जेस इंदौर की तुलना में काफी अधिक है और व्यवसाय के गुमास्ता लायसेंस तथा अन्य अनुमति के लिए नगर निगम को कर दिया ही जाता है। होटल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी का कहना है कि छोटे बड़े ढाई सौ होटल हैं और हम तीन चार मर्तबा महापौर को अवगत करा चुके हैं कि सफाई के नाम पर थोपा गया यूजर चार्जेस कम किया जाये लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। अब होटल व्यवसायी यह टैक्स नहीं भरेंगे। ज्ञातव्य है कि नगर निगम ने सामान्य रूप से प्रति घर 60 रुपये प्रतिमाह और होटल, व्यापारिक संस्थानों और औद्योगिक इकाईयों से 1500 रुपये प्रतिमाह तक सफाई के लिये यूजर चार्जेस अधिरोपित किया है।