- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
समुद्र में डूबा उज्जैन का बेटा:हाथ पकड़कर साथियों के साथ कूदे लेकिन नहीं थाम सके सांसों की डोर
मुंबई के पास समुद्र में जहाज डूबने के बाद मरने वालों में उज्जैन का बेटा भी शामिल है। उसका शव मिल गया है। उज्जैन से मुंबई छोटा भाई परिवार के अन्य लोगों के साथ पहुंच गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि जब जहाज डूबने लगा तो कप्तान ने सभी को कूदने के लिए कह दिया था। इसके बाद उज्जैन का बेटा अपने अन्य साथियों के साथ हाथ पकड़कर कूदा लेकिन ज्यादा देर तक सांसों की डोर नहीं थाम सका।
सोमवार को जहाज डूबने से करीब 49 लोगों की मौत हो गई। इसमें उज्जैन के ऋषिनगर निवासी 36 वर्षीय अनंत कारपेंटर भी शामिल थे। तूफान के कारण तीन राज्यों में भारी नुकसान हुआ था लेकिन सबसे बड़ी जनहानि मुंबई से करीब 100 किमी दूर हुई। अनंत भारत सरकार की ईआईएल (इंजीनिरिंग इंडिया लिमिटेड) में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर जहाज में पदस्थ थे। परिवार को जो जानकारी अधिकारियों ने दी उसके मुताबिक जब जहाज डूबने लगा तब कप्तान ने सभी को जहाज को छोड़ने का आदेश दिया।
इसके बाद जब नौसेना का जहाज जब डूब रहे कर्मचारियों को बचाने पहुंचा तो 49 लोगों में उज्जैन के अनंत की भी मौत हो चुकी थी। कई घंटों बाद अनंत क शव भी मिल गया। उज्जैन में बिजली कंपनी में काम करने वाले अनंत के छोटे भाई आशु कारपेंटर को सूचित किया गया। अनंत की 7 साल की बेटी माला और पत्नी सहित छोटा भाई आशु मुम्बई से अनंत का शव लेकर मुम्बई से निकले है। संभवतः देर रात तक अनंत का शव उज्जैन पहुंचेगा।