- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
सहकारिता निरीक्षक राय के दो बैंक लॉकर ने उगला इतना सोना-चांदी
लोकायुक्त पुलिस ने अपेक्स बैंक और परस्पर सहकारी बैंक पहुंचकर लॉकर खुलवाए, आरोपी राय भी साथ था मौजूद
उज्जैन। आय से अधिक संपत्ति में पकड़ाए सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के दो बैंक लॉकर ने भी सोने-चांदी के आभूषण के साथ एक लाख रुपए नकद मिला है। दोनों लॉकर से ४९२ ग्राम सोने तथा ५५६ ग्राम चांदी के आभूष मिले है। वहीं एक लॉकर में से एक लाख रुपए नकद मिला है। दोनों लॉकर से मिले सोने-चांदी के जेवरात की कीमत करीब १९ लाख रुपए निकली है।
लोकायुक्त पुलिस डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि सेठीनगर निवासी सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के बुधवार को घर पर छापा डाला था। यहां से अपेक्स बैंक और परस्पर सहकारी बैंक में लॉकर मिलने की जानकारी सामने आई थी। इस पर गुरुवार दोपहर को सहकारिता निरीक्षक राय के साथ दोनों बैंकों में लॉकर खोले गए। शहीद पार्क स्थित अपेक्स बैंक के लॉकर में ४५२.३३ ग्राम सोने के आभूषण तथा ३१५.९० ग्राम चांदी के आभूषण मिले है। वहीं देवासेगेट स्थित परस्पर सहकारी बैंक के लॉकर से ४० ग्राम सोना व २४१ ग्राम चांदी के आभूषण मिल है। साथ ही एक लाख रुपए नकद मिला है। डीएसपी शर्मा के मुताबिक दोनों लॉकर से मिले आभूषण को वेल्यूवेशन करवाया गया तो इनकी कीमत १९ लाख तीन हजार २९ रुपए निकली है। इन्हें जब्त कर लिया गया है।
अब लोकायुक्त इन बिदुंओं पर करेगा जांच
– तीनों बच्चों की पढ़ाई में कितनी राशि खर्च की। इसके लिए फायनेंस करवाया या रुपए का स्रोत क्या था।
– देवास रोड पर मिले आरओ प्लांट में सहकारिता निरीक्षक राय की ४० फीसदी हिस्सेदारी थी। प्लांट में कितना निवेश किया और इससे कितनी आय हुई।
– उज्जैन में दो भूखंड मिले हैं। यह किस तरह से खरीदे गए और इनकी वर्तमान कीमत क्या है।
– इंदौर में मिला फ्लैट का मूूल्यांकन करवाया जाएगा।
41 फाइलों में खोजेंगे भ्रष्टाचार का सबूत
लोकायुक्त पुलिस को सहकारिता निरीक्षक राय के घर से ४१ फाइलें मिली है। यह फाइल गृह निर्माण सहकारी संस्था व अन्य संस्थाओं की है। डीएसपी शर्मा के मुताबिक इन फाइलों की जांच करवाई जाएगी। पहला सवाल यह है कि इन फाइलों को घर पर किस नियम के तहत रखा। क्या इन संस्थाओं में किसी तरह की गड़बडिय़ां था जिसको दबाकर सहकारिता निरीक्षक द्वारा किसी तरह का भ्रष्टाचार किया गया है। विशेषकर गृह निर्माण सहकारी संस्था से जुड़ी फाइलों को भी खंगाला जा रहा है कि इसमें कहीं भूखंडों की बंदरबांट या जमीन की हेरफेर तो नहीं की गई है।
लोकायुक्त ने आयुक्त सहकारिता को भेजी रिपोर्ट
लोकायुक्त पुलिस द्वारा सहकारिता निरीक्षक को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भोपाल लोकायुक्त को भेजी गई। वहां से इसकी रिपोर्ट आयुक्त सहकारिता को भेजी गई है। उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता का कहना है कि निरीक्षक राय पर किस तरह की कार्रवाई होना है यह मुख्यालय तय करेगा। अभी वहां से किसी तरह का पत्र नहीं मिला है।