- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सांसद पहुंचे शमशान, चबुतरे पर शव की जगह सोता हुआ मिला कोई और
उज्जैन | चक्रतीर्थ की बदहाल व्यवस्था का आईना शनिवार को सांसद-मंत्री व निगम अधिकारियों को दिखाई दिया। जिम्मेदार यहां निरीक्षण करने पहुंचे तो घाट किनारे जीर्ण-शीर्ण चबूतरे देखे, उस पर श्वान बैठा मिला। आसपास गंदगी व बदबू। लिहाजा निगम अधिकारियों की ४ फीट ऊंचे नए चबूतरे व अन्य माकूल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही तीन लोगों से चल रहे यहां के पारमार्थिक ट्रस्ट में ११ मेंबर बनाने की बात जनप्रतिनिधियों ने कही। चक्रतीर्थ सौंदर्यीकरण व अधोसरंचनागत काम में करोड़ों खर्च के बावजूद यहां अव्यवस्था का आलम है। परिसर में गंदगी, नीचे के भाग में टूटी-फूटी सीढिय़ां, जीर्णशीर्ण फ्लोर से लेकर स्थिति दयनीय है। सांसद चिंतामणि मालवीय, मंत्री पारस जैन ने निगमायुक्त डॉ. विजय कुमार जे. व इंजीनियरों के साथ हालात देखे। जनप्रतिनिधियों ने कहा यदि इतने खर्च के बाद सुविधाएं नहीं मिले तो ऐसा विकास किस काम का…?
ट्रस्ट में अरसे से चंद लोगों का कब्जा
इनके ध्यान नहीं देने से भी आमजन परेशान, अब जनप्रतिधियों व अग्रणी लोगों को शामिल करेंगे चक्रतीर्थ सामाजिक एवं पारमार्थिक न्यास पर सालों से चंद लोग ही काबिज हैं। ये अपने हिसाब से तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करते हैं। इसको लेकर भी अक्सर नाराजी उठती है। ज्यादातर समय यहां अंतिम संस्कार के लिए गीली लकड़ी व कमजोर कंडे मिलते हैं, जिनके कारण अंतिम यात्रा में पहुंचे लोगों को परेशानी होती है। लोग शिकायत व सुझाव भी देते हैं। ट्रस्ट की बैठकों में इन पर कोई गौर नहीं किया जाता। मौके पर बताया गया कि ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक प्रजापत, सचिव प्रहलाद यादव व कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी हैं। मंत्री जैन ने कहा कि इस ट्रस्ट में जनप्रतिनिधि व समाज के अग्रणी लोगों को शामिल किया जाए।
विश्राम डोम के लिए ५ लाख, अन्य सुधार के निर्देश
- सांसद मालवीय ने चक्रतीर्थ पर विश्राम डोम निर्माण के लिए ५ लाख रुपए अपनी निधि से देने की घोषणा की।
- पानी की बड़ी टंकी, इसके नीचे भी बैठक व्यवस्था और कंडे रखने के स्थान पर टीन शेड लगाने को कहा।
पर्यावरण बचाने के लिए विद्युत शवदाह के उपयोग को बढ़ावा देंगे। - चक्रतीर्थ पर प्रेरणादायी बोर्ड लगेंगे।
- लाखन हत्याकांड का हवाला देते हुए सांसद ने यहां २४ घंटे चौकीदार व हर शव जलाने की इंट्री कराने के निर्देश दिए। चक्रतीर्थ परिसर में जरूरी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, उद्यान विकास।
- लाइबे्ररी स्थापना, पार्किंग एरिया में शेड बनाने के निर्देश दिए।
- सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर प्रभारी मेट चंगदीराम को हटाने के निर्देश। अब ठेके के श्रमिकों से चक्रतीर्थ की सफाई कराई जाएगी।
- निगमायुक्त ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि जल्द ही चक्रतीर्थ पर सभी माकूल इंतजाम जुटाए जाएंगे।