- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
साथी को सजा से नाराज युवकों ने जज से की झूमाझटकी
उज्जैन | रविवार रात फिल्म देखने गए मजिस्ट्रेट के साथ दो युवकों ने अभद्रता कर झूमाझटकी की। युवक अपने साथी को सजा देने से नाराज थे। इस दौरान साथ आए कोर्ट मुंशी और अन्य लोगों ने बीचबचाव किया व पुलिस को बुलाया। पुलिस ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) विवेक जैन रविवार रात पीवीआर में फिल्म देखने गए थे। इंटरवल के दौरान नशे में धुत दो युवकों ने मजिस्ट्रेट को देख कहा कि इसी जज ने हमारे साथी को सजा दी है।
इसके बाद दोनों मजिस्ट्रेट से अभद्रता कर झूमाझटकी करने लगे। साथ आए कोर्ट मुंशी दीपक पिता रमेशचंद्र व उनके दोस्त विपिन ने बीच-बचाव किया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। इनके नाम सुरेंद्रसिंह पिता प्रेमसिंह राठौर निवासी ग्राम करोहन व सन्नीसिंह पिता शक्तिसिंह पटेरिया निवासी सांईधाम कॉलोनी बताए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू व बाइक जब्त की है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।