- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
सामान्य दर्शनार्थियों का वैक्सीनेशन चैक करने के कारण लाइन पहुंची चारधाम तक
वीआईपी, प्रोटोकॉल पर कोई चैकिंग नहीं, सीधे मंदिर में प्रवेश…
उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन की अलग-अलग व्यवस्था के साथ दर्शनार्थियों के लिए नियम भी अलग बनाए गए हैं। जिसमें सामान्य दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश से पहले कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है जबकि यह नियम 250 सशुल्क सहित वीआईपी, प्रोटोकॉल प्रवेश द्वार पर लागू नहीं होता।
यह है दर्शन व्यवस्था
महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों को हरसिद्धि चौराहे से बैरिकेड्स में प्रवेश दिया जा रहा है। यहां से बड़ा गणेश होते हुए शंख द्वार से होते हुए लोग मंदिर में प्रवेश करते हैं। वीआईपी, प्रोटोकॉल, नियमित दर्शनार्थियों को गेट नंबर 5 से प्रवेश दिया जा रहा है। इसी के पास से 250 सशुल्क दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
जूता स्टैंड के सामने से हटी दुकानें….
हरसिद्धि चौराहा से सामान्य दर्शनार्थियों को प्रवेश देने वाले गेट के पास ही मंदिर समिति द्वारा जूता स्टैंड बनाया गया है। यहां स्टैंड के आगे कतिपय लोगों ने बैरिकेड्स लगा दिये और उसके बाहर फूल प्रसाद की दुकानें लगा ली थीं जिस कारण लोगों को जूते-चप्पल उतारने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा था। उक्त आशय का समाचार प्रकाशित होने के बाद जूता स्टैंड के आगे से बैरिकेड्स व दुकानों को हटा दिया गया है।
भीड़ नहीं फिर भी हरसिद्धि चौराहे से प्रवेश:
मंदिर समिति द्वारा मंगलवार से शुक्रवार तक लोगों को गर्भगृह में अलग-अलग समय पर प्रवेश देकर भगवान के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। इन दिनों में सामान्य दर्शनार्थियों को पूर्व में बड़ा गणेश के सामने से प्रवेश दिया गया लेकिन इस व्यवस्था में मंदिर समिति ने बदलाव करते हुए अब सभी दिनों में लोगों को हरसिद्धि चौराहे से ही प्रवेश दिया जा रहा है।
सार्टिफिकेट चैक करने के कारण लगी कतार
सामान्य दर्शनार्थियों के प्रवेश से पहले हरसिद्धि चौराहे पर मंदिर कर्मचारियों द्वारा लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चैक किये जा रहे हैं। जिन लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। सुबह सर्टिफिकेट चैकिंग के कारण लोगों की लाइन चारधाम मंदिर तक पहुंच गई थी। लाइन में खड़े लोगों ने चर्चा में बताया कि एक ही मंदिर में लोगों के लिए अलग-अलग नियम कैसे बनाए गए हैं। सामान्य दर्शनार्थियों के सर्टिफिकेट चैक किये जा रहे हैं, जबकि वीआईपी, प्रोटोकॉल और सशुल्क दर्शन प्रवेश द्वार पर इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा।
टीम कहां गई दिखवाता हूं
सशुल्क प्रवेश द्वारा और वीआईपी प्रोटोकाल गेट पर कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट चैक करने के लिए टीमों को लगाया था। टीम कहां गई मैं चैक करवाता हूं। सामान्य दर्शनार्थी गेट पर भीड़ बढ़ रही है तो कर्मचारी की संख्या बढ़ाएंगे।