सारंगी वादक उस्ताद मोईनुद्दीन खां का सम्मान

उज्जैन | सदगुरु सान्निध्य सम्मान उत्सव में सारंगी शिष्य पंकज पांचाल व उनके पिता नंदकिशोर पांचाल द्वारा टॉप ग्रेड सारंगी वादक उस्ताद मोईनुद्दीन खां का सम्मान पत्र व शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। पांचाल समाज अध्यक्ष जगदीश पांचाल, पूर्व अध्यक्ष हेमंत पांचाल ने उस्ताद का साफा बांधकर सम्मान किया। संचालन माधवी पांचाल ने किया।

Leave a Comment