- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
सावधान : कोरोना वायरस का डर बताकर धोखाधड़ी कर रहे बदमाश
उज्जैन पुलिस ने धोखेबाजों से सचेत रहने बंटवाए पर्चे, कहां सरकार ने हाथ धुलवाने के लिए घर पर किसी संगठन या एजेंसी को नहीं भेज रही
कोरोना वायरस को लेकर एक और जहां लोगों को सावधानी बरतने के लिए जतन किए जा रहे हैं वहीं बदमाश और ठगोरे इसका फायदा उठाने में लगे हुए है। घरों में हाथ धुलवाने के बहाने पहुंच रहे हैं और चोरी व धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। घरों में पहुंच रहे ऐसे बदमाशों की सूचना पुलिस के पास भी पहुंची है। इस पर पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए बकायदा पर्चे बंटवा दिए। इसमें कहा गया है कि सरकार ने किसी व्यक्ति या संगठन को हाथ धुलवाने के लिए नहीं भेजा है। यदि ऐसे कोई लोग आते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की ओर से जागरुक किया जा रहा है। इसकी आड़ में बदमाश धोखाधड़ी की वारदात भी करने लगे है। प्रदेश में ऐसे कुछ मामले सामने भी आए है। जिनमें हाथ धुलवाने के बहाने घर पहुंचे बदमाश पे चोरी यो कोई सामान ठग लिया। ऐसी ही शिकायतें पुलिस के पास ग्रामीण क्षेत्रों से भी मिली है। लिहाजा पुलिस ने ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए एहतियातन पर्चे बंटवाएं है। खासतौर पर ग्रामीण थानों के नाम से भेजे इस सूचना पत्र में लोगों से अपील की है कि किसी भी संगठन या शासन की ओर से सेनेटाईज हेतु किसी को भी शहर या गांव में नहीं भेजा गया है। इस बात की सावधानी बरते और अपने घर, परिवार एवं मित्रों को सावधान करें, कोई भी व्यक्ति या संगठन आपके घर पहुंच कर कहता है कि घर को स्वच्छ करना है तो दरवाजा न खोले और इसकी सूचना तत्काल नजदिकी थाना क्षेत्र को दें।
तराना, माकड़ोन और कायथा में बंटवाएं पर्चे
हाथ धुलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की आशंका के चलते पुलिस ने तराना, माकड़ोन और कायथा क्षेत्रों के पर्चें बंटवाएं है। दरअसल पुलिस का मानना है कि शहरी क्षेत्र में तो लोग जागरुक है ेलेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटाइज के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा सकती है। इसिलिए ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के पर्चे बंटवाएं गए हैं। इन पर्चों में तराना टीआई के साथ माकड़ोन, कायथा और तराना थान के नंबर भी दिए गए हैं।
इस तरह रखे सावधानी
– घरों पर सेनेटाइज करने के लिए किसी व्यक्ति को सरकार ने नियुक्त नहीं किया है।
– कोई व्यक्ति हाथ धुलवाने आता है तो अकेले में उससे कोई पदार्थ हाथ में न लें। परिवार के अन्य लोग भी साथ रखें।
– घर के अंदर सेनेटाइज या स्पे्र करने की बात करें तो उसे इनकार कर दें। या उससे इसके बारे में पुख्ता जानकारी ली।
– घर आने वाले व्यक्ति का आइकार्ड की जांच करें।
– संदिग्ध व्यक्ति लगने पर संबंधित पुलिस स्टेशन या डायल १०० को खबर करें।
इनका कहना …
कोरोना से लोग डरे हुए हैं। इसका फायदा उठाकर कोई भी व्यक्ति लोगों के घरों तक पहुंच कर स्वच्छ करने के बहाने धोखाधड़ी कर सकता है। प्रदेश में कईं जगह इस तरह के मामले सामने आए हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए सूचना पत्र जारी किया गया है।
– रविन्द्र बोयट, एसडीओपी, तराना