- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
सिंगल यूज पॉलीथिन मुक्त नहीं हो पाया मेला
उज्जैन।नगर निगम अधिकारियों द्वारा शिप्रा नदी के किनारे लगने वाले कार्तिक मेले में सिंगल यूज पॉलीथिन को प्रतिबंधित कर इसके उपयोग पर रोक लगाई थी जिसका समर्थन यहां के व्यापारियों ने भी किया, लेकिन प्रतिबंध का पालन नहीं होने से मेले की सड़कों पर पॉलीथिन प्रदूषण फैला रही हैं।
एक ओर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के चलते दुकानों पर पहुंचकर अमानक पॉलीथिन जब्त कर चालानी कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर कार्तिक मेले में व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है, जबकि नगर निगम अधिकारियों ने मेले को सिंगल यूज पॉलीथिन मुक्त बनाने की बात मेला शुरू होने से पहले कही थी।
दोपहर से देर रात तक मेले में दुकानें खुलने के बाद व्यापारी पॉलीथिन में ही लोगों को सामान पैक कर विक्रय कर रहे हैं, लेकिन शहर में छापेमार कार्रवाई करने वाले नगर निगम की टीम को कार्तिक मेले में हो रहे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कार्रवाई की ओर ध्यान तक नहीं।