- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सिंहस्थ की सफलता पर हरिद्वार से रिसर्च
सिंहस्थ महाकुंभ की ख्याति के बाद देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार का एक दल उज्जैन पहुंचा। यह दल यहां की सांस्कृतिक और धार्मिक वैभव पर रिसर्च करेगा। इस दल में देशभर के विद्यार्थी शामिल हैं जो यहां पहुंचे हैं। इस दल के सदस्यों ने बाबा महाकाल की इस धरा पर कदम रखते ही पहले तो यहां बाबा महाकाल का जयघोष किया। यह दल करीब एक हफ्ते तक यहां रुकेगा और उज्जैन सहित आसपास के तीर्थ क्षेत्रों का अवलोकन करेगा।
उज्जैन की सांस्कृतिक और धार्मिक वैभव पर रिसर्च के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार का एक दल गुरुवार को उज्जैन पहुंचा। दल में करीब ७५ से अधिक सदस्य शामिल हैं। इस दल में देशभर के सभी प्रदेशों के विद्यार्थी उज्जैन पहुंचे हैं जो उज्जयिनी को नये दृष्टिकोण से देखेंगे। सिंहस्थ महापर्व की सफलता के बाद इन विद्यार्थियों को उज्जयिनी पर शोध करने और उसे देखने की इच्छा हुई तो हरिद्वार के इस विश्वविद्यालय ने तत्काल ट्रेन की बोगियां बुक करा दीं। विश्वविद्यालय का यह दल बुधवार सुबह हरिद्वार से ट्रेन से निकला था जो आज सुबह उज्जैन पहुंचा।
तीर्थ क्षेत्रों का भ्रमण और यूनिवर्सिटी भी देखेंगे
विद्यार्थी यहां उज्जैन में सभी तीर्थ क्षेत्रों को देखेंगे और यहां की सांस्कृतिक वैभव को परखेंगे। यहीं नहीं वे यहां भगवान श्री महाकाल में भस्मारती और पूजा पद्धति के साथ शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के दर्शन कर इसके महत्व को देवभाषा संस्कृत के श्लोकों के बांधेंगे। साथ ही चौबीस खंभा की मां महामाया और महालाया के इतिहास को भी जानेंगे। इनके अलावा राजा भर्तृहरि और मंगलनाथ के साथ सांदीपनि आश्रम पर भी शोध-अध्ययन होगा। इनके अलावा ये विद्यार्थी विक्रम विश्वविद्यालय और पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय भी जाएंगे और यहां के विद्यार्थियों के साथ इनके प्रोफेसरों और कुलपतियों से मुलाकात कर अन्य विद्वानों से चर्चा कर उनकी क्लास में शामिल होंगे।