- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
सीएए के समर्थन में उमड़ा सैलाब, संयोजक पर प्रकरण दर्ज
300 मीटर का तिरंगा लेकर निकले समग्र समाजजन, न्याय परिसर से शुरू हुई मौन रैली, भारत माता की आरती के साथ समापन
उज्जैन। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करने तथा इसके समर्थन में जिलेभर से विभिन्न समाजों के लोग सोमवार को उज्जैन में जुटे। दोपहर १२ बजे आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर से शुरू हुई मौन रैली में समग्र समाज के करीब १० हजार लोग शामिल हुए। रैली क्षीरसागर, नरेन्द्र टॉकीज मार्ग, कंठाल, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज, टॉवर चौक होकर शहीद पार्क पहुंची। यहां भारत माता की आरती के साथ मौन रैली का समापन हुआ। यहां देशभक्ति के तराने गूंजे। करीब 4 किलोमीटर की इस रैली में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए। इनके हाथों में ३०० मीटर लंबा तिरंगा, तख्ती, बैनर तथा झंडे थे। शहर में धारा १४४ लागू है। इसके बावजूद रैली निकालने, मंच बनाने सहित माइक पर संबोधन करने पर रैली के संयोजक चरणसिंह गिल के खिलाफ माधवनगर थाना पुलिस ने धारा १८८ के तहत प्रकरण दर्र्ज किया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के आह्वान पर निकाली रैली
यह मौन रैली राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के आह्वान पर निकाली गई। मंच के संयोजक चरणसिंह गिल ने बताया कि लंबे समय से समाज से सीएए के समर्थन की आवाज उठ रही थी, इसे मूर्त रूप देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के माध्यम से नगर में रहने वाले 65 समाजों द्वारा मौन रैली का आयोजन किया गया। इसमें संत समाज, व्यापारी एसोसिएशन और हजारों की संख्या में आम जन हाथों में तिरंगा और तख्तियां लेकर निकले। रैली में बंगाली महिलाओं द्वारा शंखनाद किया गया।
किन्नरों सहित इन समाज-संगठनों का मिला समर्थन
रैली को किन्नर समाज सहित 65 समाजों एवं 25 व्यापारी एसोसिएशन, कोचिंग क्लास एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, ऑटो पाट्र्स एसोसिएशन, कम्प्यूटर एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, अनाज व्यापारी संघ, फूल व्यापारी एसोसिएशन आदि द्वारा सहभागिता कर समर्थन दिया गया।