- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
सीबीएसई के बाद एमपी बोर्ड और विक्रम विवि की परीक्षाएं स्थगित
Ujjain News: 21 मार्च से प्रारंभ होने वाला उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सीबीएसई के बाद एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं तथा विक्रम विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाएं आगामी आदेश तक अथवा 31 मार्च तक के लिए स्थगित की गई हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा पत्र जारी कर प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को अवगत कराया गया है कि राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में उपस्थित होने के परिणामस्वरूप होने वाले खतरे को रोकने के लिए 20 से 31 मार्च तक होने वाली मंडल की हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी एवं अन्य समस्त परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं। इसी तरह 21 मार्च से प्रारंभ होने वाला उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंडल की स्थगित परीक्षाओं के कार्यक्रम की तिथियां एवं मूल्यांकन कार्य करने की तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी।
धरी रह गई तैयारी, विक्रम की सभी परीक्षाएं स्थगित
मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी कर सूचना दी गई है कि विक्रम विश्वविद्यालय की निर्धारित एवं संचालित समस्त परीक्षाएं 20 मार्च से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित की जाती हैं। इधर, माधव कॉलेज में परीक्षा के लिए कुर्सी-टेबल लगा दिए गए थे, लेकिन सारी तैयारी धरी रह गई।