सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर
वारदात : शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय
शहर में प्रतिदिन 3 से 4 दो पहिया वाहन चोरी की वारदातें हो रही हैं। कई मामलों में फरियादियों द्वारा पुलिस को घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अब तक एक भी वाहन चोर गिरोह को नहीं पकड़ पाई है।
आरती पति विशाल जाट निवासी बहादुरगंज चंपाकुंड अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 13 एमजे 6542 से मक्सीरोड ब्रिज के नीचे स्थित निजी अस्पताल पहुंची थी। कुछ देर बाद वापस लौटने पर स्कूटी नहीं मिली।
आरती ने वाहन चोरी की रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद चोरों की तलाश प्रारंभ की लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा जबकि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से एक ही दिन में तीन वाहन चोरी हुए।
एक ही थाने में तीन वारदात
पुलिस ने बताया कि रितेश पिता बाबूलाल निवासी संजय नगर नानाखेड़ा की बाइक एमपी 13 डीपी 9042 कलाली गेट के सामने से, दशरथ शर्मा पिता शिवनारायण निवासी शिप्रा की बाइक एमपी 09 एनआर 2551 परमेश्वरी गार्डन के सामने से और राकेश पिता हीरालाल प्रजापत निवासी इंदौर रोड की बाइक एमपी 13 सीडब्ल्यू 8709 घर के बाहर से अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली।