- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
सुबह १० बजे जयसिंहपुरा में गोली मारकर युवक की हत्या
उज्जैन | आज सुबह १० बजे के लगभग जयसिंहपुरा स्थित तकिया मस्जिद के समीप गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इधर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। जिला चिकित्सालय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कई थानो के प्रभारी एवं उपनिरीक्षक आदि मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनंतपेठ बिलोटीपुरा निवासी समाजसेवी अनिल डागर का छोटा भाई बबलू डागर आज सुबह दानीगेट निवासी गुरूचरण के साथ बाइक पर बैठकर जयसिंहपुरा की ओर जा रहा था।
इस दौरान तकिया मस्जिद गली के समीप रोहित पिता रामदयाल सरसवाल, ओम पिता रामदयाल सरसवाल, चन्द्रशेखर, दिलीप पिता बाबूलाल कोरट ने दोनों को रोका। गुरूचरण ने मीडिया को बताया कि इनमें से चन्द्रशेखर ने कट्टा निकालकर गोली चलाई। इनमें से एक गोली बबलू की पीठ में लगी जबकि दो फायर मिस हो गए। आरोपियों के पास चाकू भी थे। इसके बाद घायल हालत में बबलू को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर बबलू की मौत हो गई।
जगह को लेकर असमंजस
तकिया मस्जिद के समीप बबलू डागर को गोली किस जगह पर मारी इसको लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच असमंजस बनी रही। काफी देर तक वह कट्टे से निकली खाली गोलियों की तलाश करते रहे।
अधिकारियों का जमावड़ा
बबलू डागर की मौत होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में दानीगेट, अनंतपेठ, बिलोटीपुरा आदि के लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिला चिकित्सालय में किसी प्रकार हंगामा आदि न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
जिला चिकित्सालय परिसर में एएसपी विनायक वर्मा कोतवाली थाना प्रभारी कुलवन्त जोशी, जीवाजीगंज थाना प्रभारी ओ.पी. मिश्रा, महाकाल थाना प्रभारी अजीत तिवारी सहित कई उपनिरीक्षक आदि मौजूद रहे। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के चलते बबलू डागर को गोली मारी गई है।