- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
सुबह 4 बजे बाइक चोरी, 4 घंटे बाद मालिक व दोस्त ढूंढकर थाने ले आए
पुलिसकर्मी वायरलेस सेट पर पाइंट चलाते रह गए
उज्जैन। शहर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। स्थिति यह हो गई है कि लोग स्वयं अपने वाहन को तलाशते और चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं।
लोकेन्द्र सिंह पंवार पिता भगवान सिंह निवासी अशोक नगर की बाइक एमपी 41 एन 9993 घर के बाहर खड़ी थी। सुबह 3-4 बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने बाइक का हैंडल लॉक तोड़ा और चोरी कर ले गया। लोकेन्द्र ने सुबह घर के बाहर देखा तो बाइक नहीं थी।
तुरंत डायल 100 को फोन लगाया और दोस्तों के साथ गली-गली बाइक की तलाश में निकल गया। लोकेन्द्र ने बताया कि उसका दोस्त मक्सीरोड़ सब्जी मंडी के पीछे बाइक की तलाश कर रहे थे तभी उसकी बाइक खड़ी मिली जिसके पास एक युवक भी खड़ा था। लोकेन्द्र अपनी बाइक के पास पहुंचा तो युवक ने पूछा क्या बाइक चोरी हो गई थी, लोकेन्द्र ने कहा हां, युवक ने पूछा थाने में रिपोर्ट डाल दी जैसे ही लोकेन्द्र ने हां कहा वह मौके से भाग गया। युवक अपनी बाइक लेकर माधव नगर थाने पहुंचा।
एक दूसरे को बताते रहे काम
सुबह डायल 100 को बाइक चोरी की सूचना दी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, वायरलेस सेट से वाहन चोरी की सूचना का प्रसारण भी करवाया, लेकिन चोर की तलाश नहीं की। सुबह जब फरियादी स्वयं अपनी बाइक तलाश कर थाने ले गया तो पुलिसकर्मी आवेदन लिखकर लाने का कहकर एक दूसरे को काम बताते रहे।