- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
सेंटपाल स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र दोस्तों के साथ करता था वाहन चोरी
उज्जैन:सेंटपाल स्कूल में पढऩे वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ वाहन चोरी के मामले में चिमनगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो एक्टिवा, एक बाइक और चोरी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस द्वारा तीनों बालकों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
पुलिस ने बताया मकोडिय़ा आम चौराहे पर चैकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन युवकों को जाते हुए रोका। उनसे वाहन के बारे में पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाये। तीनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। तीनों नाबालिग मायापुरी, संजय नगर और अहमद नगर के रहने वाले हैं। एक बालक सेंटपाल स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है जबकि उसका एक दोस्त 10वीं का छात्र है व तीसरा मजदूरी करता है।
पकड़ाये बालक ने फ्रीगंज, नागझिरी और इंदिरा नगर में वाहन चोरी कबूलीं। पांच दिनों पहले उन्होंने इंदिरा नगर में रहने वाले नरेश पिता जाधवलाल कुशवाह की एक्टिवा घर के बाहर से चोरी की थी। इसके अलावा तीनों ने क्षीरसागर क्षेत्र में पैदल जा रहे एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल भी झपटा था। हालांकि उन्होंने चोरी के वाहन और मोबाइल किसी को बेचे नहीं थे और एक ही बालक के घर से वाहन व मोबाइल बरामद कर लिये गये हैं।
रुपयों की जरूरत व मोबाइल के शोक ने बनाया चोर
पुलिस के सामने तीनों बालकों ने चोरी की अलग-अलग कहानी बयां की। एक बालक जो मजदूरी करता है उसने कहा कि मां बीमार रहती है और रुपयों की जरूरत के कारण चोरी करने लगा। दूसरे बालक ने कहा कि मोबाइल नहीं था इस कारण क्षीरसागर क्षेत्र में एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल झपट लिया। पुलिस का कहना है कि तीनों बालकों का किसी थाने में अन्य कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। संभवत: तीनों पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए है।