- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
स्कूल बसों में भिडंत आधा दर्जन स्टॉफ घायल , बच्चों से भरी बस ने मारी टक्कर
उज्जैन । आज सुबह दो स्कूल बसों में भिंडत हो गई। जिसमें एक बस पलटी खा गई। घटना में करीब आधा दर्जन स्कूल स्टॉफ घायल हुआ है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि दूसरी बस में ४० स्कूली बच्चे सवार थे। अगर बच्चों वाली बस पलटी खाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
माधव नगर पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर दोनों बसों को जब्त किया है। आज सुबह घास मंडी चैराहा पर विद्याभवन एकेडमी की बस अपने स्टाफ के लोगों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी तभी ज्ञान सागर एकेडमी स्कूल की बस ने विद्याभवन एकेडमी की बस को टक्कर मार दी। इससे बस पलटी खा गई। बस में विद्या भवन के स्टाफ के लोग व शिक्षक घायल हो गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विद्याभवन की बस चकनाचूर हो गई। किसी तरह आसपास के लोगों ने बस के कांच फोड कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि घटना में कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है।
घायलों में पिंकी पिता कन्हैयालाल 27 वर्ष, राजेश पिता रामलाल 18 वर्ष, राकेश पिता चंद्रशेखर 38 वर्ष, खुशबू पिता मनोहर 20 वर्ष, कीर्ति पति नरेंद्र 39 वर्ष, गौरव पिता राजेंद्र 23 वर्ष, अजय पिता मनोहर सिंह उम्र 20 वर्ष। यह सभी विद्या भवन एकेडमी में कार्यरत है। वहीं पुलिस ने ज्ञान सागर एकेडमी के ड्रायवर प्रकाश पिता बाबू भाटी को गिरफ्तार किया है।
गनीमत यह रही की ज्ञान सागर एकेडमी की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे जो सुबह स्कूल के लिए निकले थे अगर ज्ञानसागर बस पलटी खाती तो एक बड़ी दुघज़्टना हो सकती थी जिसमें बच्चे भी घायल हो जाते फिलहाल पूरे मामले की माधव नगर पुलिस जांच कर रही है।