- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
स्टाफ नर्स, बैंककर्मी, सेल्समैन सहित 34 पॉजिटिव, एक की मौत; पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2046 हुई
उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शिक्षक, विद्यार्थी, व्यापारी, स्टाफ नर्स, बैंककर्मी, हलवाई, सेल्समैन, एक डॉक्टर के पुत्र सहित 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के 33 तथा माकड़ौन का एक मरीज संक्रमित है। इनके साथ ही उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2046 हो गई है।
इंदौर में एक मरीज की मौत हुई है। मरीज का इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उज्जैन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया मंगलवार को 815 लोगों की रिपोर्ट आई है। जिनमें 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
पॉजिटिव पाए गए मरीजों में संतराम सिंधी कॉलोनी के 27 साल के युवक, महानंदानगर के 22 साल के युवक, अशोक नगर के 50 साल के बुजुर्ग, विक्रमादित्य मार्केट की 31 साल की महिला, अर्पिता कॉलोनी के 77 साल के बुजुर्ग, क्षीरसागर की 21 साल के युवक, वेदनगर के 21 साल के युवक, इंद्रानगर की 54 साल की महिला, बहादुरगंज के 50 साल के मरीज, अमरनाथ एवेन्यू की 37 साल की महिला सहित 34 संक्रमित हुए हैं।
पॉजिटिव मरीज 2000 पार, अब इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में किया अनिवार्य
पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2046 हो गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है। लगातार बढ़ते मरीजों के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से शहर के 14 हॉस्पिटल में आइसोलेशन जोन बनाने और वहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने की व्यवस्था निर्धारित की है। प्राइवेट हॉस्पिटल को 3 दिन में आइसोलेशन जोन तैयार करना होंगे, ताकि चौथे दिन से सस्पेक्टेड या पॉजिटिव मरीजों को भर्ती रखकर उनका इलाज किया जा सके।
पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, जेके नर्सिंग होम, देशमुख हॉस्पिटल, जीडी बिड़ला हॉस्पिटल, चैरिटेबल हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, पाटीदार हॉस्पिटल, सहर्ष हॉस्पिटल, सीएचएल मेडिकल सेंटर, गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तेजनकर हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, उज्जैन हार्ट हॉस्पिटल में सस्पेक्टेड या पॉजिटिव मरीजों के लिए पांच-पांच बेड तथा दो आईसीयू रहेंगे।
इंदौर में 287 नए मरीज
मंगलवार को शहर में 287 नए मरीज मिले, जबकि पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। 2550 सैंपल की जांच में 2247 निगेटिव मिले। एक्टिव मरीजों की संख्या 4301 हो गई है। अब तक कुल 15452 मरीज हो चुके हैं।