- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
स्थापना दिवस गरिमामय मनाने के निर्देश, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर करें निराकरण, साफ-सुथरा कार्यालय होने पर मिलेगा पुरस्कार, कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा की
कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बृहस्पति भवन में समयावधि-पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। स्थापना दिवस एक नवम्बर को मनाया जायेगा। स्थापना दिवस गरिमामय मनाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि को लाईटिंग लगवाई जाये। अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन बेहतर मैनेजमेंट के आधार पर किया जाये। बैठक में खाद के उठाव एवं बीज की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालयों को एक नवम्बर के पूर्व साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित करें। इसके लिये पुरस्कृत भी किया जायेगा।
स्थापना दिवस के आयोजन में समाज के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर एक नवम्बर को आयोजित होने वाला स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शहीद सैनिकों के परिवारों, आर्मी फोर्स के अधिकारी आदि को आमंत्रित किया जाये। जिला स्तर पर होने वाले मुख्य समारोह जैसे ही आयोजन एक नवम्बर को विकास खण्ड मुख्यालय पर भी गरिमामय तरीके से किये जायें। मुख्य अतिथि से ध्वजारोहण करवाने के पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा।
एक माह तक पशु चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे
बैठक में अवगत कराया कि गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत जिले में प्रत्येक ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन 31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक किया जायेगा। पशुपालन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पशुपालकों को पशुओं को उनके क्षेत्र में पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। पशुओं की बीमारियों से बचाव हेतु उनको प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कराया जाना है। नस्ल सुधार के उद्देश्य से ग्राम के निकृष्ट सांडों का बधियाकरण कराना, गाय-भैंसों में बांझपन के निवारण हेतु उनका उपचार करना, पशुओं को कृमिनाशक औषधियां देकर कृमि से होने वाले नुकसान से बचाव, विभागीय गतिविधियों और हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना, कृत्रिम गर्भाधान का कार्य, पशु बीमा कार्य, पशुपालकों को उन्नत नस्ल का चारा, उसका प्रबंधन एवं उत्पादन आदि के सम्बन्ध में जानकारियां शिविरों के माध्यम से पशुपालकों को दी जाये।