- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
हजारों श्रद्धालु पहुंचे महाकाल, गिरते पानी में लगी 1.6 किमी लंबी लाइन
सुबह से बारिश, दर्शन की डेढ़ किमी लंबी कतार लेकिन महाकाल के भक्त नहीं डिगे। रविवार को महाकालेश्वर मंदिर के चारों तरफ केवल जय महाकाल की गूंज सुनाई दी। प्रशासन भीड़ के आगे फिर नतमस्तक हुआ और सारी पाबंदियों को परे रख हर श्रद्धालु को प्रवेश दिया गया। दिनभर में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल को शीश नवाया। प्रशासन का दावा है कि 40 मिनट में हरेक श्रद्धालु को दर्शन हुए। अब श्रावण के दूसरे सोमवार को प्रशासन की अग्नि परीक्षा है।
जब रविवार को इतने श्रद्धालु आ सकते हैं तो सोमवार को क्या स्थिति होगी, इसका अनुमान प्रशासन को लगा लेना चाहिए। इधर यात्रियों के वाहन चारधाम और माधव सेवा न्यास पार्किंग में पहुंचे। यह पार्किंग फुल होने से यात्रियों ने चारधाम की ओर जाने वाले मार्ग पर जहां-तहां पार्किंग कर दी। इससे जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद वाहनों को चिंतामन रोड से नृसिंह घाट की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
श्रावण में आज दूसरी सवारी, पालकी में विराजेंगे चंद्रमौलेश्वर
महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को शाम 4 बजे मंदिर से निकाली जाएगी। महाकाल प्रजा का हाल जानने चांदी की पालकी में विराजित होकर निकलेंगे। पालकी में भगवान के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप को पूजन-आरती के बाद विराजित किया जाएगा। पालकी के साथ गजराज पर भगवान के मनमहेश स्वरूप की झांकी होगी। सवारी मार्ग पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु ऑनलाइन सीधे प्रसारण से ही सवारी के दर्शन करें।
मंदिर के आसपास के मार्ग रोकने से रहवासी परेशान हुए
दर्शन कतार चारधाम मंदिर मार्ग से होने के कारण मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया था। इस कारण मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों का आवागमन भी बाधित हुआ। मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य आशीष पुजारी का कहना है कि प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए, जिससे शहर का हित और व्यापार प्रभावित न हो।
जनप्रतिनिधियों ने कहा व्यवस्था में सुधार होगा
दर्शन व्यवस्था को लेकर कई लोगों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन व सांसद अनिल फिरोजिया को शिकायतें की। जनप्रतिनिधियों ने भास्कर से कहा कि व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है। उन्हें निर्देश दिए हैं कि रहवासियों की सुविधा का ध्यान रख व्यवस्था में सुधार करें।
भास्कर पहल : पार्किंग नृसिंह घाट मार्ग पर कराएं
सोमवार को वाहन पार्किंग नृसिंहघाट मार्ग पर कराएं। इंदौर, देवास रोड आने वाले वाहनों को चिंतामन रोड से, आगर, मक्सी रोड के वाहनों को महाकाल ब्रिज से और बड़नगर, नागदा मार्ग के वाहनों को चिंतामन मार्ग के ओवर ब्रिज से नृसिंह घाट की ओर भेज सकते हैं।