- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
हरसिद्धि के बाहर से लापता किशोरी झालावाड़ से मिली
किशोरी ने पुलिस से कहा… चिंतामण मंदिर में शादी के बाद युवक के साथ चली गई थी
उज्जैन।हरसिद्धि मंदिर के बाहर फूल प्रसाद बेचने वाली किशोरी को झालावाड़ के युवक से प्रेम हो गया। चार माह तक चले प्रेम प्रसंग के बाद 5 दिनों पहले किशोरी उक्त युवक के साथ लापता हो गई। परिजनों ने महाकाल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को झालावाड़ से युवक के साथ बरामद किया और उज्जैन लेकर आई।
पुलिस ने बताया कि हरसिद्धी मंदिर के बाहर 17 वर्षीय किशोरी फूल प्रसाद बेचने का काम करती थी। इसी दौरान होटल पर काम करने वाले पिंटू निवासी झालावाड़ से उसे प्रेम हो गया। दोनों के बीच 4 माह तक प्रेम प्रसंग चला और फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। 5 दिन पहले किशोरी पिंटू के साथ चिंतामण मंदिर पहुंची।
विधिवत तरीके से शादी की जिसके बाद पिंटू उसे अपने पैतृक गांव झालावाड़ ले गया। इधर किशोरी के परिजनों ने उसकी तलाश की और नहीं मिलने के बाद महाकाल थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम बीती रात किशोरी को पिंटू के साथ झालावाड़ से बरामद कर उज्जैन लाई। थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि किशोरी द्वारा स्वयं की मर्जी से युवक के साथ जाने की बात कही गई है। उसका मेडिकल कराने के साथ कोर्ट में बयान कराये जाएंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई निर्धारित होगी। युवक फिलहाल पुलिस हिरासत में है।