- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
हरसिद्धि के बाहर से लापता किशोरी झालावाड़ से मिली
किशोरी ने पुलिस से कहा… चिंतामण मंदिर में शादी के बाद युवक के साथ चली गई थी
उज्जैन।हरसिद्धि मंदिर के बाहर फूल प्रसाद बेचने वाली किशोरी को झालावाड़ के युवक से प्रेम हो गया। चार माह तक चले प्रेम प्रसंग के बाद 5 दिनों पहले किशोरी उक्त युवक के साथ लापता हो गई। परिजनों ने महाकाल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को झालावाड़ से युवक के साथ बरामद किया और उज्जैन लेकर आई।
पुलिस ने बताया कि हरसिद्धी मंदिर के बाहर 17 वर्षीय किशोरी फूल प्रसाद बेचने का काम करती थी। इसी दौरान होटल पर काम करने वाले पिंटू निवासी झालावाड़ से उसे प्रेम हो गया। दोनों के बीच 4 माह तक प्रेम प्रसंग चला और फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। 5 दिन पहले किशोरी पिंटू के साथ चिंतामण मंदिर पहुंची।
विधिवत तरीके से शादी की जिसके बाद पिंटू उसे अपने पैतृक गांव झालावाड़ ले गया। इधर किशोरी के परिजनों ने उसकी तलाश की और नहीं मिलने के बाद महाकाल थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम बीती रात किशोरी को पिंटू के साथ झालावाड़ से बरामद कर उज्जैन लाई। थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि किशोरी द्वारा स्वयं की मर्जी से युवक के साथ जाने की बात कही गई है। उसका मेडिकल कराने के साथ कोर्ट में बयान कराये जाएंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई निर्धारित होगी। युवक फिलहाल पुलिस हिरासत में है।