- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
उज्जैन | गणतंत्र दिवस 2017 के अवसर पर मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम दशहरा मैदान पर अयोजित किया गया। प्रात: 9 बजे ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया। जैसे ही ध्वजारोहण किया गया, बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई। इसके बाद मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि श्री पारस जैन ने परेड का निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री की संदेश का वाचन किया। परेड निरीक्षण के बाद गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया। मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के बाद उपस्थित जनसमूह को ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद मंत्री श्री जैन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
आकर्षक मार्चपास्ट
गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस बल, जिला सशस्त्र पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी. जुनियर-सीनियर बालक-बालिका वर्ग एवं स्काउड गाइड दल, महिला पुलिस प्लाटून ने अपने-अपने कमाण्डर के नेतृत्व में आकर्षक मार्चपास्ट किया। इसी के साथ कोटवारों का दल भी मार्चपास्ट करते हुए निकला।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्तिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्कूलों द्वारा पीटी एवं मलखंब का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य समारोह में सर्वप्रथम सेंटमरी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया। शासकीय महाराजवाड़ा विद्यालय क्रमांक-3 द्वारा जिम्नास्ट का प्रदर्शन किया गया, इसके बाद लोकमान्य तिलक विद्याविहार द्वारा मलखंब का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोविकास विशेष विद्यालय एवं प्रेम ज्योति विद्यालय द्वारा देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कार्मल कान्वेन्ट स्कूल ने देशभक्ति से ओतप्रोत वंदेमातरमं की प्रस्तुति दी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धानमंडी की छात्राओं ने जय भारती गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। तक्षशिला जुनियर कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर अपनी प्रस्तुति दी।
सुंदर झाँकियां निकाली गई
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर एवं आकर्षक झाँकियां निकाली गई। सर्वप्रथम नगर पालिक निगम उज्जैन ने स्वच्छता पर आधारित तथा स्मार्ट सिटी पर आधारित झाँकी निकाली। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत पर, केन्द्रीय जेल ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने ग्रामीण क्रीड़ांगन पर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने स्टेण्डअप योजना पर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने पंचवटी पोषण पर, महिला सशक्तिकरण विभाग ने बाल विवाह की कुरीति पर, जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग ने दिव्यांगजन विवाह पर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो पर, आत्मा परियोजना द्वारा जैविक खेती पर, किसान कल्याण विभाग द्वारा मिट्टी परिक्षण प्रयोग शाला पर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पंचक्रोशी यात्रा पर, होमगार्ड्स द्वारा आपदा प्रबंधन पर, जल संसाधन विभाग द्वारा क्षिप्रा नदी पर बने घाटों पर, शिक्षा विभाग द्वारा ‘नमामि देवी नर्मदे’ एवं स्वच्छ भारत पर, उद्यानिकी विभाग द्वारा प्याज भण्डारण एवं पालीहाऊस पर, मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पालन पर, उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा इकोफ्रेडली भवनों के निर्माण पर, रेशम विभाग द्वारा ककून उत्पादन पर, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर, पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालन पर, खाद्य विभाग द्वारा उज्वला योजना पर तथा महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मल्लखंब का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक झाँकि निकाली गई।
पुरस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किये गए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ परेड में तीन वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गये। सशस्त्र बलों की श्रेणी में परेड में महिला पुलिस प्लाटून प्रथम, होमगार्ड द्वितीय तथा विशेष सशस्त्र पुलिस बल तृतीय स्थान पर रहे। झाँकी में प्रथम पुरस्कार केंद्रीय जेल उज्जैन को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार उद्यानिकी विभाग की झाँकी को दिया गया तथा तृतीय पुरस्कार उज्जैन विकास प्राधिकरण की झाँकी को दिया गया।
कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, संभागायुक्त डॉ. रविन्द्र पस्तोर, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही मधुकुमार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधिक्षक श्री एम. एस. वर्मा, जनअभियान परिषद के श्री प्रदीप पाण्डेय, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, इकबाल सिंह गांधी, श्री रूप पमनानी, श्री अशोक प्रजापति सहित गणमान्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पद्मजा रघुवंशी तथा डॉ. संदीप नाडकर्णी ने किया।