- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
1 लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रहा गृह ज्योति योजना का लाभ
प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से…
उज्जैन। राज्य शासन की गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा है। बीते एक माह में जिले के एक लाख उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई गई है। इन पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को लगभग 5 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पूरे प्रदेश में गृह ज्योति यानि सस्ती बिजली योजना का नियमानुसार प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। बीते एक माह के आंकड़े देखे तो इस योजना के तहत कंपनी क्षेत्र के उज्जैन जिले में करीब एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। प्रत्येक उपभोक्ता को 300 से 450 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं।
उपभोक्ताओं से ले रहे फीडबैक: अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने बताया योजना के क्रियान्वयन में दैनिक पांच यूनिट खपत की पात्रता आती है, तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है। कंपनी के निर्देशानुसार कंपनी के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से योजना लाभ के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है।