- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
10 भुजाधारी गणेश मंदिर में मकर संक्रांति की विशेष सजावट
उज्जैन के श्मशान चक्रतीर्थ पर विराजित 10 भुजाधारी गणेश जी के मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मकर सक्रांति पर्व के पहले पतंगों से विशेष आकर्षक सज्जा की गई है। पांच हजार से ज्यादा पतंग से साज-सज्जा की गई है। संक्रांति पर ये पतंग बच्चों में बांट दी जाएगी।
मंदिर के पुजारी हेमंत इंगले ने बताया कि गणेश जी के मंदिर में सभी त्योहार को उनकी मान्यता अनुसार मनाया जाता है। चार दिन बार संक्राति का पर्व है। इसलिए मंदिर को तीन दिन पहले से सजाना शुरू कर दिया था। करीब 5001 छोटी छोटी पतंगों और डोर से गणेश जी के मंदिर में सजावट की गई। गणेश जी के पास हनुमान जी के मंदिर में भी पतंगों से सजावट की गई है। पंडित हेमंत इंगले ने यह भी बताया कि संक्रांति वाले दिन हम बच्चों को पतंग भी बांटते हैं।