12 घंटों में हुई 3.4 मिमी बारिश, शिप्रा नदी का छोटा पुल फिर डूबा

पिछले 12 घंटों के दौरान 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है जबकि देवास व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है। 30 सितम्बर को मानसून की बिदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार शाम को भी शहर में तेज बारिश हुई। वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक 12 घंटों में कुल 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। सुबह शिप्रा नदी में जलस्तर बढऩे के कारण छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। पुल के दोनों और पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद किया। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज हुआ।

Leave a Comment