- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
इस बार महाशिवरात्रि पर हर पास पर होगी क्यूआर कोड की सुविधा
व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासक ने ली अधिकारियों एवं प्रभारियों की बैठक
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व 13 फरवरी से प्रारंभ होकर 21 फरवरी तक मनाया जाएगा। पर्व के अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी यहां आएंगे। सुगम दर्शन की व्यवस्था के तहत इस बार हर पास पर क्यूआर कोड की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी।
इस संबंध में प्रशासक एसएस रावत ने मंदिर के सभी अधिकारियों एवं प्रभारियों की कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस बार दर्शनार्थियों के लिए जारी होने वाले हर पास पर क्यूआर कोड की सुविधा निर्धारित की गई है। जिससे दर्शनार्थियों को दर्शन दीर्घा के मार्ग तक पहुंचने में आसानी होगी।
कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे हर विभाग के नोडल अधिकारी
प्रशासक द्वारा निर्देश दिए गए कि हर विभाग के नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे तथा विभागों द्वारा जारी ड्यूटी आदेश मंदिर कंट्रोल रूम में चस्पा किए जाएंगे, जिससे सभी अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थित की जांच की जाएगी। बैठक में श्रद्धालुओं के आगमन एवं निर्गम व्यवस्था, शीघ्र दर्शन, प्रसाद काउंटर की व्यवस्था, वीआईपी, दिव्यांगजन एवं वृद्धजन, सामान्य प्रवेश व्यवस्था, साफ-सफाई, भीड़ नियंत्रण एवं दर्शन व्यवस्था हेतु बैरिकेड्स, दर्शनार्थियों के लिए पानी व छाया व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक उपचार एवं एम्बुलेंस, जूता स्टैंड, मीडिया की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, अस्थाई फायर स्टेशन आदि बिंदुओं पर चर्चा की तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु ‘एÓ, ‘बीÓ तथा ‘सीÓ प्लान बनाने के लिए कहा गया।
तीन स्थानों पर रहेंगी भजन मंडलियां
इस बार श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु तीन स्थानों पर भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही दर्शनार्थियों के लिए हेतु होल्डप में जल, प्रसाधन, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं रहेंगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उप प्रशासक पुष्पेन्द्र अहीके, सुरक्षा अधिकारी रूबी यादव, सहायक प्रशासक मूलचंद्र जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी, चन्द्रशेखर जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी तथा मंदिर के शाखा प्रभारी आदि उपस्थित थे।