महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे 16वें वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया, नंदी के कान में कही मनोकामना; संभागायुक्त संजय गुप्ता ने भगवान महाकाल का पवित्र दुपट्टा, प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मान

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

शुक्रवार का दिन उज्जैन के लिए विशेष बन गया, जब 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने अपनी पत्नी के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बन गया।

नंदी के कान में मांगी मनोकामना

पूजन के उपरांत डॉ. पनगढ़िया ने नंदी हॉल में पहुंचकर वहां विराजमान नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना कही। मान्यता है कि जो भी भक्त नंदी के कान में अपनी इच्छाएं कहता है, भगवान महाकाल तक वह संदेश अवश्य पहुंचता है। यह क्षण डॉ. पनगढ़िया और उनकी पत्नी के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभव का रहा।

महाकाल मंदिर समिति द्वारा किया गया सम्मान

महाकाल दर्शन के बाद मंदिर समिति की ओर से डॉ. अरविंद पनगढ़िया का विशेष सम्मान किया गया। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने उन्हें भगवान महाकाल का पवित्र दुपट्टा, प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, प्रशासक प्रथम कौशिक और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल भी उपस्थित रहे। बता दें, भगवान महाकाल के दर्शन के बाद डॉ. पनगढ़िया का श्री महाकाल महालोक का भ्रमण किया और फिर शक्तिपीठ श्री हरसिद्धि माता के भी दर्शन किये ।

Leave a Comment