- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
देवास में तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, भांजी के मान कार्यक्रम में शामिल होने आया था गौरव; साहेब खेड़ी तालाब में डूबने से गई जान!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
एक परिवार की खुशियों भरी घड़ी उस समय मातम में बदल गई जब 18 वर्षीय गौरव जयसवाल की साहेब खेड़ी तालाब में डूबने से मौत हो गई। गौरव अपने परिवार के साथ बिजासन माता मंदिर आया था, जहां उसकी भांजी का मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह हादसा रविवार शाम लगभग 5 बजे का है, जब गौरव चार छोटे बच्चों के साथ बिना किसी को बताए तालाब में नहाने चला गया।
तालाब पर पहुंचकर गौरव बच्चों के साथ वहां मछली पकड़ने वाली डोंगी (नाव) में बैठकर मस्ती करने लगा। लेकिन यह मस्ती पल भर में त्रासदी में बदल गई, जब डोंगी अचानक पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चारों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन गौरव गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस दल और गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन के बाद गौरव को तालाब से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरव के जीजा विशाल जयसवाल ने बताया कि गौरव देवास के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। पूरे परिवार में इस दुखद घटना के बाद मातम का माहौल है। जो दिन खुशियों के लिए तय किया गया था, वह पल भर में दुख का पहाड़ बनकर टूट पड़ा।
गौरव की असमय मौत से न केवल उसका परिवार, बल्कि क्षेत्र के लोग भी स्तब्ध हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना को दुखद बताते हुए लोगों से अपील की है कि तालाबों व अन्य जल स्रोतों के पास सुरक्षा बरतें और बच्चों व युवाओं को अकेले न जाने दें।