- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
20 दिसम्बर से बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण
उज्जैन जिले में 20 दिसम्बर से ‘बाल सुरक्षा माह’ का द्वितीय चरण आयोजित किया जायेगा। बाल सुरक्षा माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से बाल मृत्यु दर रोकने के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां की जायेंगी, जिसमें नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामीन ‘ए’ का घोल तथा छह माह से पांच वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप वितरण कर सप्ताह में दो बार एक एमएल पिलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया कि बाल सुरक्षा माह की सभी गतिविधियां एक माह की अवधि में नियमित टीकाकरण दिवस को टीकाकरण स्थल पर की जायेंगी।
विशेष तथ्य
· सर्वे से पता चला है कि विटामिन ‘ए’ के सम्पूर्ण डोज देने से बाल मृत्यु दर में 23 अंकों की गिरावट प्राप्त हुई है।
· छह माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को आईएफए (20 एमजी) सिरप का वितरण करना है एवं सप्ताह में दो बार एक एमएल सिरप देना है।
· नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों का टीकाकरण करना।
· मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी कार्ड) में शून्य से पांच वर्ष तक के समस्त छूटे बच्चों की वृद्धि निगरानी (ग्रोथ चार्ट की निगरानी करना एवं ऐसे बच्चों को उपचार देना, चिकित्सक से परीक्षण करवाना) दर्ज करना है।
· बाल सुरक्षा माह में जिला टीकाकरण अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे।
· इस माह के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा छह माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों की नामजद सूची तैयार करेंगी एवं उनको विटामिन ‘ए’ का डोज देंगी।