- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
20 हजार उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया
वसूली के लिए कंपनी दे रही चेतावनी, जमा नही करने पर कटेंगे बिजली कनेक्शन
उज्जैन। शहरी क्षेत्र के 20 हजार उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है। वसूली के लिए कंपनी उपभोक्ताओं को चेतावनी दे रही है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में 1 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। पूर्व व पश्चिम शहर संभाग के तकरीबन 20 हजार उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए बकाया हैं। लंबे समय से बिजली बिलों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए बकाया बिजली बिलों की वसूली करने की योजना बनाई है। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वे अपने बकाया बिलों का जल्द भुगतान करें अन्यथा विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी उन सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटेगी, जिनके 1 हजार से लेकर 10 हजार रुपए बकाया चल रहे हैं। समय पर भुगतान कर आने वाली परेशानी से बचने का आग्रह उपभोक्ताओं से किया जा रहा है। इधर, पश्चिम शहर संभाग कार्यपालन यंत्री केतन रायपुरिया के अनुसार बिजली बिल बकाया वसूली की जा रही है। इसके लिए विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी।
आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
नए शहर माधवनगर में विद्युत लाइनों का संधारण कार्य किए जाने से मंगलवार सुबह 8 से 11 बजे तक शीतल कॉलोनी, हरिराम चौबे मार्ग, हनुमान नाका, अंबर कॉलोनी, नीलगंगा चौराहा, विवेकानंद कॉलोनी, विष्णुपुरा, धन्नालाल की चाल, सत्यम अपार्टमेंट, शिप्रा होटल आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।