- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
20 हजार उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया
वसूली के लिए कंपनी दे रही चेतावनी, जमा नही करने पर कटेंगे बिजली कनेक्शन
उज्जैन। शहरी क्षेत्र के 20 हजार उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है। वसूली के लिए कंपनी उपभोक्ताओं को चेतावनी दे रही है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में 1 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। पूर्व व पश्चिम शहर संभाग के तकरीबन 20 हजार उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए बकाया हैं। लंबे समय से बिजली बिलों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए बकाया बिजली बिलों की वसूली करने की योजना बनाई है। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वे अपने बकाया बिलों का जल्द भुगतान करें अन्यथा विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी उन सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटेगी, जिनके 1 हजार से लेकर 10 हजार रुपए बकाया चल रहे हैं। समय पर भुगतान कर आने वाली परेशानी से बचने का आग्रह उपभोक्ताओं से किया जा रहा है। इधर, पश्चिम शहर संभाग कार्यपालन यंत्री केतन रायपुरिया के अनुसार बिजली बिल बकाया वसूली की जा रही है। इसके लिए विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी।
आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
नए शहर माधवनगर में विद्युत लाइनों का संधारण कार्य किए जाने से मंगलवार सुबह 8 से 11 बजे तक शीतल कॉलोनी, हरिराम चौबे मार्ग, हनुमान नाका, अंबर कॉलोनी, नीलगंगा चौराहा, विवेकानंद कॉलोनी, विष्णुपुरा, धन्नालाल की चाल, सत्यम अपार्टमेंट, शिप्रा होटल आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।