20 हजार विद्यार्थियों को बगैर पात्रता सर्टिफिकेट दिए ही करा दी परीक्षाएं

उज्जैन :- विक्रम यूनिवर्सिटी में 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों को पात्रता का सर्टिफिकेट दिए बगैर ही उनकी परीक्षा करवा ली गई। पात्रता सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थियों की फीस भी जमा हो चुकी है लेकिन अकादमिक विभाग के अंतर्गत आने वाली पात्रता शाखा से आधे से भी कम विद्यार्थियों को पात्रता के प्रमाण पत्र दिए गए। पात्रता प्रमाण पत्र नहीं पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 20 हजार से भी अधिक है। इन विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भी जमा हो गए। अकादमिक विभाग में अब पात्रता के प्रमाण पत्र वितरित नहीं किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद ताबड़तोड़ विद्यार्थियों को इसे देने की कवायद शुरू की जा रही है।

Leave a Comment