- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
200 हाथों में होगा रोजगार:विक्रम उद्योगपुरी 230 करोड़ से पहली केक, पेस्ट्री क्रीम निर्माण फैक्टरी बनेगी, छह माह बाद होगी शुरू
विक्रम उद्योगपुरी में 230 करोड़ की लागत से इस साल पहला उद्योग शुरू होने जा रहा है। यूएस की कंपनी आरपीएसपीएल द्वारा यहां 55 हजार 898 वर्ग मीटर में केक, पेस्ट्री क्रीम बनाने की फैक्टरी शुरू करने जा रही है। जून 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और अक्टूबर से स्थानीय 200 लोगों को रोजगार मिलने लगेगा। प्रदेश सरकार ने देवास रोड पर विक्रम उद्योगपुरी स्थापित की है, जहां पहले उद्योग के रूप में केक, पेस्ट्री क्रीम व फ्रूट जेल बनाने का काम विदेश की आधुनिक मशीनों से किया जाएगा।
स्थानीय स्तर पर 200 लोगों को तो फैक्टरी में काम मिलेगा, यहां बनने वाले क्रीम की सप्लाय से देशभर के एक लाख लोग रोजगार से जुड़ पाएंगे। अधिकारियों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि जून में काम खत्म होते ही फैक्टरी प्रोडक्शन शुरू कर देगी व अक्टूबर से सप्लाय होने लगेगी। प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित जैन के मुताबिक फैक्टरी में सारी मशीनें फारेन की स्थापित होंगी। इन आधुनिक मशीनों से ही फ्रूट जेल, केक, पेस्ट्री क्रीम तैयार होगा। उज्जैन के व्यापारियों को भी इस फैक्टरी के बनने के बाद बाहर से क्रीम मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रास्ते का विवाद हल किया
जहां फैक्टरी बनना है, वहां गांव के लोगों का रास्ते का विवाद था। तत्कालीन अपर तहसीलदार सपना शर्मा, राजस्व निरीक्षक आदर्श जामगड़े, पटवारी शरद दुबे, कैलाश राजपूत, सुरेश रामड़िया ने गांववालों के साथ बैठकर समाधान निकाला। इसके बाद 2022 में फैक्टरी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस फैक्टरी के बाद कई सारे अन्य उद्योग शुरू होंगे। एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया विक्रम उद्योगपुरी में ये पहला उद्योग होगा। शीघ्र ही ये अपना प्रोडक्शन शुरू कर देगा।