- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
3 लाख रुपए की बुलेट फ्रंट नंबर प्लेट पर नाम और पीछे नंबर फर्जी
पटाखेदार सायलेंसर से दहशत फैलाने पर जब्त किया वाहन
उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने पटाखेदार सायलेंसर वाली बुलेट चलाकर युवक द्वारा दहशत फैलाई जा रही थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उक्त बुलेट जब्त कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अंगद यादव निवासी मक्सी रोड द्वारा 3 लाख रुपये कीमत की बुलेट के सायलेंसर में बदलाव कर पटाखेदार बनाया गया और उसे महाकाल मंदिर के सामने चलाया जा रहा था जिससे लोगों में दहशत फैल रही थी। उक्त बुलेट को पकड़ा तो फ्रंट नंबर प्लेट पर नंबरों की जगह अंगद यादव लिखा था। पीछे के नंबर 0009 की जगह सिर्फ 9 लिखा था। उक्त बुलेट को जब्त कर धारा 3/181, 146/196, 51/177, 90/27और 39/192 के तहत केस दर्ज किया गया। खास बात यह कि बुलेट का आरटीओ से रिकॉर्ड भी नहीं मिला है।