- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
3 लाख रुपए की बुलेट फ्रंट नंबर प्लेट पर नाम और पीछे नंबर फर्जी
पटाखेदार सायलेंसर से दहशत फैलाने पर जब्त किया वाहन
उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने पटाखेदार सायलेंसर वाली बुलेट चलाकर युवक द्वारा दहशत फैलाई जा रही थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उक्त बुलेट जब्त कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अंगद यादव निवासी मक्सी रोड द्वारा 3 लाख रुपये कीमत की बुलेट के सायलेंसर में बदलाव कर पटाखेदार बनाया गया और उसे महाकाल मंदिर के सामने चलाया जा रहा था जिससे लोगों में दहशत फैल रही थी। उक्त बुलेट को पकड़ा तो फ्रंट नंबर प्लेट पर नंबरों की जगह अंगद यादव लिखा था। पीछे के नंबर 0009 की जगह सिर्फ 9 लिखा था। उक्त बुलेट को जब्त कर धारा 3/181, 146/196, 51/177, 90/27और 39/192 के तहत केस दर्ज किया गया। खास बात यह कि बुलेट का आरटीओ से रिकॉर्ड भी नहीं मिला है।