3 से 17 सितम्बर तक कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल; देखें कहाँ-कहाँ होगी कटौती

उज्जैन | म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा मेंंटेनेस एवं आवश्यक रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते 3 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर तक सुबह ९ बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय नहीं किया जाएगा।
3 सितम्बर : कोठी रोड, विक्रम नगर रेलवे स्टेशन, विक्रम नगर, अलकापुरी आदि।

4 सितम्बर : महाकाल वाणिज्य कॉलोनी, नानाखेड़ा बस स्टैंड, अर्पिता नगर, मित्र नगर, प्रशांत नगर आदि।

5 सितम्बर : सांख्यिकी विभाग, फार्मेसी कॉलेज, प्रबंधन कॉलेज, पुलिस कॉलोनी, ३२वीं बटालियन, इंदिरा नगर कॉलोनी, शिप्रा विहार कॉलोनी, सेन्ट्रल स्कूल आदि।

6 सितम्बर : गंगा विहार कॉलोनी, भूषण/सैफी पेट्रोल पंप, इण्डस हास्पिटल, बस एयर कॉलोनी, आक्सफोर्ड स्कूल, विनय नगर, अभिलाषा कॉलोनी, दिव्या गार्डन, शगुन कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण क्षेत्र आदि।

7 सितम्बर : बसंत विहार सेक्टर ए, आनंद नगर, दीप्ति परिसर, सांवरिया परिसर, तुलसीनगर, अनपूर्णानगर, काला पत्थर कॉलोनी, जवाहर नगर, अर्पिता कॉलोनी, अभिषेक नगर, गंगानगर कॉलोनी, तिरूपति हाईट, स्वाति विहार कॉलोनी, आस्था गार्डन, वृंदावन धाम कॉलोनी आदि।

8 सितम्बर : बसंत विहार कॉलोनी, ए-बी-सी सेक्टर, आनंदनगर, महेश विहार कॉलोनी तारामण्डल, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि।

9सितम्बर: मंछामन गणेश, रूचि गार्डन, शिवालय, ग्रीनपार्क कॉलोनी, वजीर पार्क आदि।

10 सितम्बर : ३६ क्वाटर, सेठीनगर, वैशालीनगर, मंगल कॉलोनी, रवींद्रनगर, निर्माण नगर, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, अयप्पा मंदिर, अर्जुन नगर, कोठी क्षेत्र आदि।

11 सितम्बर : रेलवे गउघाट कॉलोनी, सांईधाम कॉलोनी, नीलगंगा क्षेत्र, शांतिनगर, शास्त्रीनगर, माधवनगर स्कूल, विवेकानंद कॉलोनी, कंचनविहार, श्रीरामनगर, प्रकाशनगर, सिंधी कॉलोनी चौराहा आदि।

12 सितम्बर: शीतल कॉलोनी, हरिराम चौबे मार्ग, हनुमान नाका, अम्बर कॉलोनी, नीलगंगा चौराहा, लोटी स्कूल, विवेकानंद कॉलोनी, विष्णुपुरा, धन्नालाल की चाल, सत्यम अपार्टमेंट, क्षिप्रा होटल इत्यादि।

13 सितम्बर : महानंदा नगर, ए.बी. सेक्टर, महाशक्ति नगर, रेडियो कॉलोनी, ८० क्वाटर आदि।

14 सितम्बर: देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, जिनेन्दविहार, कंचनपुरा, किशनपुरा, गोपालपुरा, अंजुश्री कॉलोनी, ओरापार्क कॉलोनी इत्यादि।

15 सितम्बर : महानंदानगर ए बी सी सेक्टर, अलखनंदानगर कॉलोनी, हरिओम विहार, अंजुश्री कॉलोनी, महाशक्ति नगर एलआयजी ८० क्वाटर आदि।

16 सितम्बर : रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी क्रिस्ट ज्योति स्कूल, त्रिवेणी हिल्स, प्रशांति गार्डन, शनि मंदिर, प्रशांतिधाम, मोती बाग आदि।

17 सितम्बर : गांधीनगर, सार्थकनगर, शांतिनगर, संजय नगर, एकता नगर, आकांक्षा नगर, आराधना, विद्यापति नगर, शिवम परिसर, शांति पैलेस तथा विक्रमादित्य होटल, पार्थ परिसर इत्यादि।

Leave a Comment