- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
30 घंटे से लगातार खुला है गंभीर डेम का एक गेट
उज्जैन:वर्षों बाद ऐसी स्थिति बनी कि गंभीर बांध के गेट एक मानसून सीजन में 10 से अधिक बार खोलने पड़े हों, जबकि पिछले 30 घंटों से गंभीर का एक गेट खुला है। अधिकारियों का कहना है कि जिले भर में लगातार हो रही बारिश के कारण ऐसी स्थिति बनी है। इधर रात में बारिश रुकने के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हुआ, लेकिन सुबह 10 बजे से पुन: रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया।
जिले की औसत बारिश 36 इंच के आंकड़े को पार करते हुए इस मानसून सीजन में बारिश का आंकड़ा ३९ इंच को पार कर चुका है। पिछले तीन दिनों से लगी बारिश के झड़ी के कारण गंभीर बांध, शिप्रा नदी सहित सभी छोटे-बड़े तालाब लबालब हो चुके हैं। गंभीर बांध में तेजी से पानी की आवक होने के कारण सोमवार सुबह 6 बजे एक गेट को 1 मीटर खोला गया था जो 30 घंटे बीत जाने के बाद भी खुला रहा। अधिकारियों ने बताया कि बांध की क्षमता 2250 एमसीएफटी है, लेकिन फिलहाल 2100 एमसीएफटी पर मेंटेन करते हुए डेम के गेट खोले गये हैं।
कैचमेंट एरिया में बारिश रात में रुकी रही उसके बावजूद डेम में पानी की आवक जारी है। इधर सोमवार को झमाझम बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता गया और शाम तक छोटे पुल से 12 फीट ऊपर तक नदी में पानी बह रहा था। रात से बारिश थमने के बाद नदी का जलस्तर कम होना शुरू हुआ और सुबह छोटे पुल से 6 फीट ऊपर पानी बह रहा था। सुबह 10 बजे से शहर में एक बार फिर रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका था।