- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
31 दिसंबर : रात साढ़े दस बजे बंद होंगे बाजार, हर कार्यक्रम की अनुमति जरूरी
यदि आप 31 दिसंबर व न्यू ईयर मनाने की प्लानिंग करने जा रहे है तो यह ध्यान रखें कि 31 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा रात साढ़े दस बजे से ही बाजार करवा दिए जाएंगे। होटल, पार्क व चौराहों पर कहीं भी कार्यक्रम आयोजित करना है तो प्रत्येक ऐसे आयोजन की अनुमति एसडीएम से लेना होगी। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि 31 दिसंबर व न्यू ईयर को लेकर विस्तृत गाइड लाइन मंगलवार को जारी कर दी जाएगी।
Q And A : रात 10 बजे साउंड सिस्टम बंद होंगे व तेज आवाज पर प्रतिबंध
सवाल – 31 दिसंबर व न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम के लिए परमिशन लेना होगी क्या?
जवाब- एसडीएम से परमिशन लेना होगी। बगैर परमिशन कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेगा।
सवाल- 31 की रात बाजार कितनी बजे बंद करवा दिया जाएगा? जवाब- रात साढ़े दस बजे से बाजार बंद करवा दिया जाएगा।
सवाल- तो क्या रात 12 बजे या इसके बाद महाकालेश्वर शिखर दर्शन नहीं किए जा सकेंगे? जवाब- ऐसा नहीं है, इच्छुक श्रद्धालु शिखर दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे।
सवाल- होटल, गार्डन व चौराहों पर कार्यक्रम के लिए भी परमिशन लेना होगी? जवाब- बिल्कुल परमिशन लेना होगी। कोरोना काल चल रहा है। कोरोना से जुड़ी सभी गाइड लाइनों का पालन करना होगा। भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा।
सवाल- डीजे व अन्य साउंड सिस्टम कितनी आवाज में और कब तक बजाए जा सकेंगे। जवाब- रात दस बजे साउंड सिस्टम बंद करने होंगे। तेज आवाज प्रतिबंधित रहेगी।
सवाल- 31 दिसंबर व न्यू ईयर सेलिब्रेशन की आड़ में हुड़दंग करने वालों से कैसे निपटा जाएगा? जवाब- पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें देर शाम से ही निरीक्षण व गश्त पर निकलेगी। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
महाकाल मंदिर में आज तय होगी व्यवस्था
महाकालेश्वर मंदिर में साल के अंत में लॉकडाउन के पहले जैसी भीड़ दिख रही है। देशभर से श्रद्धालु ईयर एंड पर बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं। रोज 18 हजार से ज्यादा यात्री आने से मंदिर समिति 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान लगा रही है।
मंदिर में भीड़ नियंत्रण व कोरोना गाइड लाइन के पालन के लिए नई व्यवस्था तय की जा सकती है। मंगलवार को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में अन्य मुद्दों के साथ नए साल पर होने वाली व्यवस्था पर भी मंथन किया जाएगा। वर्तमान में ऑनलाइन प्री-परमिशन से 12 हजार तथा करीब 6 हजार श्रद्धालुओं को सशुल्क सुविधा और प्रोटोकॉल से प्रवेश दे रहे हैं।