6 सदस्यीय गिरोह ने कबूली चार चोरियां /

उज्जैन. शहर में नकबजनी करने वाले गिरोह को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनसे डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद हुआ। लॉकडाउन के दौरान इस गिरोह ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। मोबाइल दुकान से एक लाख रुपए कीमत के मोबाइल व एसेसरीज चुराने के साथ ही सांची पाइंट को भी निशाना बनाया था।

बुधवार को नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला। इसके बाद सभी को कंट्रोल रूम लेकर पहुंचे, जहां एएसपी रुपेश द्विवेदी व सीएसपी डॉ. रजनीश कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया कुल नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें छह नकबजन व तीन नीलगंगा बालाजी परिसर में तोड़फोड़ के आरोपी हैं। टीआई कुलवंत जोशी ने बताया 29 मई की रात सांवेर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ने का प्रयास एकतानगर के करण उर्फ काना केवट, गोलू उर्फ महेंद्र चांगरे, छोटू उर्फ अरुण सूर्यवंशी व रोहित कुशवाह द्वारा किया था, जिनके पूर्व के भी रिकार्ड हैं। इसी रात सांची पार्लर में भी चोरी की गई थी, जिसमें अक्षयनगर का शुभम उर्फ लल्लू मिमरोट व एकता नगर का मुकेश रायकवार शामिल था। इससे पहले 22 मई को दीनदयाल काॅम्प्लेक्स में सत्यम मोबाइल शॉप से एक लाख रुपए के मोबाइल चोरी हुए थे, जिसमें करण केवट, गोलू, छोटू सूर्यवंशी, रोहित कुशवाह और सचिन गोस्वामी शामिल थे। उक्त बदमाश सभी एक दूसरे के परिचित हैं और कई अपराध संयुक्त रूप से करते हैं। लॉकडाउन में वारदात के बाद नए-नए मोबाइल लेकर क्षेत्र के लोगों के सामने दिखावा करने के चलते ही आरक्षक दिग्विजयसिंह व राहुल कुशवाह को मुखबीर ने सूचना दी थी। दो दिन रैकी के बाद बदमाशों को पकड़ा व माल बरामद भी कर लिया। अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

जहां तोड़फोड़ की, वहीं पर कान पकड़कर आरोपियों से बैठक लगवाई

नीलगंगा के बालाजी परिसर में तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई के बाद बदमाशों के तीन साथी आनंद, अजय व सचिन गोस्वामी का नीलगंगा पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिसकर्मी चोरी के छह आरोपियों के साथ तीनों बदमाशों को बालाजी परिसर लेकर गए। यहां बदमाशों ने कान पकड़कर बैठक लगाई व लोगों से माफी मांगते हुए कहा दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।

Leave a Comment