शहर की बेटी का साध्वी के रूप में मंगल प्रवेश

उज्जैन। बालपन में शहर की बेटी ने जिस ऋषभदेव पेढ़ी खाराकुआं पर धार्मिक सूत्रों को कंठस्थ किया था, उस स्थान पर वह अब साध्वी चारूदर्शनाश्रीजी के रूप में पधारकर समाजजनों को धर्म मार्ग पर प्रशस्त करेंगी। पेढ़ी पर सखीपुरा निवासी नरेन्द्र कुमार उच्छवलाल दलाल परिवार की इस बेटी (साध्वी चारूदर्शनाश्रीजी) का चातुर्मास होने से समाजजनों में अपार उत्साह है।
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला के अनुसार खाराकुआं स्थित पेढ़ी मंदिर पर चातुर्मासिक आराधना के लिए साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश घी मंडी कांच के जैन मंदिर से जुलूस के रूप में हुआ। साध्वी मनोहर इंदुश्रीजी मसा की शिष्या साध्वीवर्या हेमेंद्रश्रीजी मसा एवं साध्वीवर्या चारु दर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा 7 के प्रवेश जुलूस में प्रभु का रथ, बैंडबाजे, जिन शासन ध्वजा, महिला मंडल, ढोल शामिल थे।

चातुर्मासिक आराधना के लिए साध्वी मंडल का नगर में प्रवेश हुआ है। साध्वी हेमेन्द्रश्रीजी मसा की निश्रा में 4 माह तक विभिन्न धार्मिक आराधनाएं, तपस्या व कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए चातुर्मास आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। साध्वी चारूदर्शना श्रीजी मसा मूलत: उज्जैन की निवासी हैं और उनका सांसारिक परिवार भी यही निवासरत है। विभिन्न मार्गों से होकर जुलूस खाराकुआं स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। इधर अवंति पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से सुबह साध्वी मंडल का जुलूस दानीगेट से प्रारंभ हुआ जो ढाबारोड होता हुआ शहर के प्रमुख मार्गों से निकला।

मुनि मार्दव सागर व भद्रसागर मसा भी आए
सकल दिगंबर जैन समाज को 2019 का चातुर्मास का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर मसा के शिष्य मुनि मार्दव सागरजी महाराज एवं भद्रसागरजी मसा का गुरुवार को मंगल प्रवेश लक्ष्मीनगर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में हुआ। यहां उन्होंने समाजजनों को प्रवचन दिए।

इसके बाद मुनिराज शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, फ्रीगंज पंचायती मंदिर होते हुए जैन बोर्डिंग स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे जहां सामाजिक संसद व दिगंबर जैन मुनिसंघ व्यवस्था समिति ने मुनि मंडल की अगवानी की। मुनिश्री ने धर्मसभा को संबोधित किया। मुनिद्वय का चातुर्मास कार्यक्रम जैन बोर्डिंग में होगा। महावीर मंदिर में कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र जैन ने किया। जानकारी जीवंधर जैन व अशोक जैन ने दी।

Leave a Comment