- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
शहर के देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां
उज्जैन:शहर के प्रमुख देवी मंदिर हरसिद्धि, चौसठ योगिनी, नगर कोट, गढ़कालिका समेत अन्य देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। अधिकांश देवी मंदिरों में सफाई के साथ ही रंगाई-पुताई का सिलसिला जारी है। इधर हरसिद्धि मंदिर में दीप मालिका लगाने के लिए भी बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय में पहुंच रहे है। नौ दिनों के लिए अभी तक कुल साठ बुकिंग हो चुकी है। यह क्रम अभी भी जारी है।
पूजन और शृंगार सामग्री साथ लाना होगी
मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक अवधेश जोशी ने अक्षरविश्व को बताया कि दीप मालिका लगाने के लिए दिन- प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीते कुछ वर्षों से प्रशासन के आदेश पर नवरात्रि में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत जितने भी श्रद्धालुओं द्वारा २१०० की रसीद कटवाई जाएगी, उन्हें गर्भगृह में जाकर माता हरसिद्धि की पूजन करने का अवसर मिलेगा तथा सभी की ओर से दीप मालिका प्रज्जवलित की जाएगी। इस बार शारदीय नवरात्रि में साठ से अधिक बुकिंग हो चुकी है, इनमें से अधिकांश बुकिंग २१०० रूपए रसीद से ही है। इसलिए इन सभी की तरफ से दीपक लगाए जाकर पूजन कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को अपने साथ पूजन, श्रृंगार सामग्री ही साथ लाना होगी।
29 से नवरात्रि, तिथियों में गड़बड़ नहीं
२९ सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होगी। ज्योतिषाचार्य पं. आनंदशंकर व्यास के अनुसार इस बार नौ दिन ही नवरात्रि रहेगी। किसी तिथि में घट-बड़ नहीं है।
मूर्तियों की खरीदी शुरू
नवरात्रि को लेकर बाजारों से यंत्रों, देवी मूर्तियों आदि की खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। मूर्ति बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि अभी ग्राहकों की संख्या कम है लेकिन बाहरी क्षेत्रों से खरीदी के लिए लोग आ रहे है। नवरात्रि में होने वाली खपत को देखते हुए पर्याप्त सामग्री मंगवाकर स्टॉक रख लिया गया है, ताकि ग्राहक पसंद अनुसार खरीदी कर सके।