SP सचिन अतुलकर ने किया लूट का खुलासा

उज्जैन:नानाखेड़ा थाना छेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट का एसपी सचिन अतुलकर ने आज खुलासा करते हुए बताया की एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम तीन बदमाशों ने दिया था जिनमे दो बदमाश लूट के आदतन अपराधी है .

आरोपियों से पुलिस ने लूटी गयी राशि में से करीब 30000 हजार नगदी बरामद की हे वही वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किये हे। आरोपियो ने एजेंट से करीब 96000 हजार रूपए लुटे थे .

जो की एजेंट कलेक्शन कर ला रहा था .पकड़े गए आरोपी जीतेन्द्र कुशवाहा से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया की इंदौर के नरेंद्र और दिनेश के साथ मिलकर एजेंट को लूटने की योजना बनायीं थी जहा रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया था.

Leave a Comment