चरक मामले में एसपी से मिलेंगे सीएमएचओ

उज्जैन। चरक अस्पताल में किशोरी के साथ दुष्कर्म और सैक्स रैकेट संचालित होने के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच और अब तक पकड़ाये आरोपियों से पूछताछ के बाद चरक अस्पताल के किसी भी तल पर अनियमितता नहीं पाई गई। ऐसे में चरक अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है। इसको लेकर सीएमएचओ एसपी से मिलकर आपत्ति दर्ज कराएंगे। सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने चर्चा में बताया कि पुलिस जांच में कहीं भी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि चरक भवन में अनैतिक कार्य चल रहा था और अस्पताल के कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने नहीं आई है। जबकि चरक भवन को लेकर भ्रामक जानकारियां लोगों तक जा रही है। एसपी सचिन अतुलकर से मिलकर आपत्ति दर्ज कराते हुए सही जानकारी प्रसारित करने की मांग करेंगे।

Leave a Comment