- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
शिवपुरी के भावखेड़ी गांव की घटना पर आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि
उज्जैन | शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में वाल्मीकि समाज के दो बच्चों की निर्मम हत्या करने पर समाजजन आक्रोशित हैं। शुक्रवार शाम टॉवर चौक से डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। ओपी विश्वप्रेमी व तुषार फेडरेशन ग्रुप के संभाग अध्यक्ष गौरव पेड़वा ने बताया यह आयोजन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ व तुषार ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर नरेंद्रकुमार पेड़वा, महेश निगम, धीरज मुराड़े, सौरभ बेलानी, महेन्द्र बैरागी, आदर्श जैन, शैलेन्द्र जैन, हेमंत अंधेरिया, सरपंच चुन्नीलाल ललावत, दीपक कुवाल, पदम ललावत आदि मौजूद थे।
बच्चों की निमज़्म हत्या का विरोध, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
शिवपुरी जिले मे मासूम अनुसूचित जाति के बच्चों की निमज़्म हत्या के विरोध मे अखिल भारतीय सवज़् रविदास अनुयायी समाज उज्जैन मप्र ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर उज्जैन को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय सवज़् रविदास अनुयायी समाज उज्जैन के महासचिव हीरालाल सूयज़्वंशी ने बताया कि विगत दिवस शिवपुरी के सिरसोद थाना क्षेत्र मे वाल्मिक समाज के मासूम बच्चों की पीट पीट कर हत्या वहां के प्रभाव शाली गेर अजा वगज़् के लोगों द्वारा कर दी गई। उक्त घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। जिससे पीडि़त परिवार को उचित न्याय मिल सके। साथ ही पीडि़त परिवार को सुरक्षा व सम्मान जनक सहयोग राशि दी जावे ऐसी अनेक मागो को लेकर समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ज्ञापन सौपा गया जिसमें कमलकांत राजोरिया, आत्माराम पंचोली, रमेशचन्द्र सूयज़्वंशी, राधेश्याम केरवाल, हरिश भारती, धन्नालाल सोलंकी, रमेश कलेसरिया, आनंदीलाल जाटवा, सुनील चौहान, राजेन्द्र अजमेरी, विजय राजश्री, जितेन्द्र परमार, धमेज़्न्द्र वाघेला, आत्माराम मेघवंशी, एके अहिरवार, गोधज़्नलाल सोनगरा, राकेश खोड़े, दारासिंग, अमित मोहने, रमेशचन्द्र परमार, नवीन गेहलोद, नवरतन सुनेहरे आदि प्रमुख समाजजन उपस्थित रहे।
बच्चों की आत्म शांति के लिए तुषार ग्रुप ने बांटे फल-बिस्किे
इस हृदयविदारक घटना में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए तुषार नवजवान फेडरेशन ग्रुप के सदस्यों ने आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों में बिस्किट व फल का वितरण किया। अध्यक्ष गौरव पेडवा ने बताया आयोजन में मुख्य अतिथि दीपक बेलानी व नरेंद्रकुमार पेड़वा थे। इस मौके पर अजय मालवीय, सौरभ बेलानी, मनोज नागवंशी, सुनील मेहर, ओम बंसल, महेन्द्र बैरागी, आदर्श जैन आदि मौजूद थे।