थाने से भागा दुष्कर्म का आरोपी आगर से मिला

उज्जैन। चार दिनों पहले शास्त्री नगर में रहने वाली 9वीं की छात्रा को चकोर पार्क घुमाने का कहकर ऑटो से हामूखेड़ी स्थित मकान में ले जाकर उससे दुष्कर्म करने वाले राज यादव निवासी सरदारपुरा सोमवार अल सुबह नीलगंगा थाने से भाग गया था। पुलिस ने वीडियो फुटेज से उसकी तलाश शुरू की और करीब 13 घंटे बाद आगर बस स्टैंड से पुन: पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि राज यादव की उम्र की पुष्टि करने के लिये उसके परिजनों से अंकसूची मांगी थी, लेकिन उन्होंने नहीं दी। अब उसका मेडिकल कराया जायेगा, जिससे उसकी उम्र की पुष्टि होगी।

Leave a Comment