- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
प्रेस क्लब के पुन: अध्यक्ष बने डॉ. हाड़ा
उज्जैन। गत दिवस हुए प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में पत्रकार यूनियन पैनल की एकतरफा जीत हुई। इस पैनल से डॉ. विशाल हाड़ा अध्यक्ष, उदयसिंह चंदेल सचिव व प्रदीप मालवीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
सचिव उदयसिंह चंदेल ने बताया कि इस चुनाव में तीन पैनल ने चुनाव लड़े। पत्रकार यूनियन पैनल, सद्भावना पैनल व एक अन्य पैनल ने चुनाव लड़ा। एक अन्य पत्रकार संगठन ने प्रेस क्लब में सदस्यता के विषय पर हाईकोर्ट में दायर याचिका कर रखी थी।
हाईकोर्ट ने पुराने सभी सदस्यों को बहाल करते हुए चुनाव लडऩे का अधिकार भी दिया। तत्पश्चात चुनाव में पत्रकार यूनियन पैनल से अध्यक्ष पद के लिए डॉ. विशाल हाड़ा, सचिव पद के लिए उदयसिंह चंदेल व कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप मालवीय चुनाव मैदान में उतरे। चुनाव पश्चात हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 5 नवम्बर तक निर्णय सुरक्षित रखा गया। 6 नवम्बर को हाईकोर्ट ने निर्णय जारी करने के निर्देश दिए। प्रेस क्लब में शाम 6 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल नायडू ने चुनाव परिणामों की घोषणा की।
किसे कितने मत मिले
अध्यक्ष पद हेतु डॉ. हाड़ा को 194, उपाध्यक्ष हेतु विक्रमसिंह जाट को 158 व पुष्करण दुबे को 112, सचिव पद हेतु उदयसिंह चंदेल को 167, कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप मालवीय को 163, संयुक्त सचिव पद हेतु रामचन्द्र गिरि को 121 मत मिले। कार्यकारिणी में भूपेन्द्र भूतड़ा 162, मनोज तिलक 153, राहुल यादव 146, संदीप गोस्वामी 145, शादाब अंसारी 142, निलेश राव खोयरे 139, धर्मेन्द्र भाटी 138, सचिन सिन्हा 135, सुमेरसिंह सोलंकी 135, धर्मेन्द्र सिरोलिया 135, प्रणव नागर 135, हर्ष हायसवाल 133, विश्वास शर्मा 129, डॉ. गणपतसिंह चौहान 125, शुभम जायसवाल 118 चुने गए।