- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
कार्तिक चतुर्दशी पर रामघाट और सिद्धवट पर शिप्रा स्नान करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु
उज्जैन
कार्तिक मास की चतुर्दशी के अवसर पर शिप्रा नदी के अलग-अलग घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान व पूजन अर्चन करने पहुंचे। इस दौरान घाटों पर गंदगी और अव्यवस्थाओं से लोग परेशान हुए जबकि अधूरी तैयारियों के बीच शाम को कार्तिक मेले का शुभारंभ होने जा रहा है।शिप्रा नदी के रामघाट के अलावा सिद्धनाथ घाट पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने चतुर्दशी का स्नान कर पूजन-अर्चन किया। पं. आनंद गुरु लोटावाला ने बताया कि कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी के अवसर पर पूरे माह कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के अलावा अन्य लोग भी शिप्रा नदी में स्नान व पूजन-अर्चन, दान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। यही स्थिति सिद्धनाथ घाट की भी रही। चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने घाटों पर अलग-अलग पूजन अनुष्ठान भी सम्पन्न कराये।
सिद्धवट पर रही अधिक भीड़-उज्जैन
कार्तिक मास की चतुर्दशी के अवसर पर भैरवगढ़ सिद्धवट पर हजारों लोगों ने श्राद्ध तर्पण किया। उल्लेखनीय कि कार्तिक चतुर्दशी पर तर्पण करने का विशेष महत्व है। सिद्धवट पर दूरदराज से लोग पहुंचे। सिद्धवट पर आज ज्यादा भीड़ होने से व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करना पड़ी। सिद्धवट के सामने मार्ग के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने भी व्यवस्था बनाने में काफी मेहनत की। सिद्धवट पर तड़के से ही काफी भीड़ हो गई थी। बाहर से आए कुछ पंडे-पुजारी बीच रास्ते में पाटले लगाकर बैठ गए, जिससे आवागमन में व्यवधान हुआ और लोगों को दिक्कतों का सामना करना।