- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन यह कैसी चोरी, पुलिस हो गई चकरघिन्नी
उज्जैन | शहर में यूं तो आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदात हो रही है लेकिन पिछले 10 दिन में शहर में हुई तीन बड़ी चोरियां चर्चा का विषय बनी हुई। तीनों ही जगह हुई चोरी में समानता दिखाई दे रही है। चोर वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों को निशाना बना रहे हैं ताकि पहचान उजागर नहीं हो सके। वहीं चोर उन्हीं जगह को निशाना बना रहे हैं, जहां लाखों का माल मिल सकता है। वहीं चोरी की वारदात में एक से ज्यादा बदमाश शाामिल होना सामने आ रहे हैं। आशंका है कि शहर में एक गिरोह सक्रिय है, जो सुनियोजित ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। इधर, पुलिस इन शातिर चोरों को पकडऩे में अब तक नाकाम साबित हो रही है। जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए कारगर हथियार बनते थे यह बदमाश उन्हीं को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में पुलिस न तो इस गिरोह के पास तक पहुंच पर रही है न कोई सुराग हाथ लग रहा है। ऐसे में चोरी की घटनाओं से शहरवासी आशंकित हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि तीनों मामले में जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेेंगे।
यह चोरी..जिससे पुलिस भी नहीं सुलझा पाई
चोरी क्रमांक -१
स्थान- दौलतगंज स्थित ऑइल पेंट्स की दुकान
चोरी का तरीका- चोर दुकान की छत का चद्दर तोड़कर अंदर घुसे। इन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए या इनके मुंह घुमा दिए। चोरी आधी रात के बाद ही हुई।
चोरी- दुकान में गल्ले में रखे चार लाख रुपए नकद चुरा कर ले गए।
पुलिस ने क्या किया- सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने पर पुलिस ने आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस अभी जांच में ही जुटी है, जबकि घटना ३० अक्टूबर की है।
चोरी क्रमांक -२
स्थान- साईं मंदिर, अलखधाम कॉलोनी
चोरी का तरीका- चोर मंदिर में आधी रात को घुसे। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर ही साथ ले गए। चोरी में दो से तीन बदमाश होने की आशंका।
चोरी- मंदिर की दो दान पेटियों का ताला तोड़कर नकदी रुपए चुराए। चिल्लर यहीं छोड़कर गए। दो साल से दान पेटी नहीं खुलने से दो से तीन लाख चोरी की आशंका।
पुलिस ने क्या किया- मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। स्निफर डॉग क्षेत्र की कॉलोनियो में घुमा लेकिन कोई सबूत नहीं मिल सके। घटना ०४ नवंबर की है।
चोरी क्रमांक -३
स्थान- तीन बत्ती चौराहा स्थित इलेक्ट्रिक दुकान
चोरी का तरीका- चोर दुकान की चौथी मंजिल पर पहुंचे। छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने यहां लगे आठ सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा या उनका मुंह मोड़ दिया। चोर नकाब पहने हुए भी थे।
चोरी- दुकान से चोर १.४६ लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामान से भरे दो कार्टन व गल्ले में रखे नकद २.३७ लाख रुपए चुरा ले गए।
पुलिस ने क्या किया- पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालने में ही जुटी हुई है। अब तक किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा, जबकि घटना ८ व ९ नवंबर की दरम्यिानी रात की है।
गिरोह सक्रिय, जो रैकी के बाद कर रहा चोरी
शहर में हुई तीन चोरी के पीछे किसी चोर गिरोह के शहर में सक्रिय होने की आशंका है। यह गिरोह शहर में वारदात करने से पहले विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रैकी कर रहा है। दुकानदार ही बता रहे हैं कि चोरी तो ठीक लेकिन दुकान में बड़ी सिल्लक रखी हुई है इसकी जानकारी इन्हें कैसे मिल रही है। दरअसल तीनों चोरी में चोर बड़ी राशि ले जाने में सफल हुए हैं। वहीं चोरों का उद्देश्य सामान से ज्यादा नकदी ले जाने में है। तीनों चोरी में शामिल बदमाश शातिर दिख रहे हैं। जिन्हें सीसीटीवी के बारे में पूरी जानकारी है। इसलिए वह डीवीआर तक साथ ले जा रहे हैं।
ट्रेन से आते हैं, चोरी कर लौट जाते
शहर में विभिन्न कॉलोनियों में हो रही चोरियों के पीछे बाहरी बदमाशों के शामिल होने की बात भी पुलिसवाले खुद ही कह रहे हैं। दरअसल यह बदमाश सुबह ट्रेन या बस से शहर में आते हैं। विभिन्न कॉलोनियों में घूमकर रेकी करते हैं और फिर मौका देखकर चोरी कर लेते हैं। घटना के बाद तुरंत ही सुबह की ट्रेन या बसों में बैठकर गायब हो जाते हैं। इन चोरों के निशाने पर छोटी-छोटी चोरियां ही रहती हैं। अक्सर सूने मकानों को निशाना बनाते हुए जेवर या नकदी लेकर चले जाते हैं। चूंकि चोरी बड़ी नहीं होती इसलिए पुलिस भी ज्यादा गंभीर नहीं होती है।