- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन-जावरा हाईवे…200 मीटर के खराब हिस्से दुरुस्त नहीं
उज्जैन-उन्हेल-नागदा-जावरा टू-लेन पर रिपेयरिंग धीमी चाल से हो रही है। एक महीने में टाेल एजेंसी 95 किमी लंबे इस मार्ग में से 90 किमी तक के छाेटे गड्ढे भर पाई है। यानी 3 किमी तक में राेजाना ये सुधार कार्य हुअा जबकि मेंटेनेंस के दूसरे चरण में मार्ग के 100 से 200 मीटर लंबे खराब स्पाॅट में 58 किमी तक में डामरीकरण हाेना ताे शुरू ही नहीं हुअा है। राेजाना 3 हजार से अधिक वाहन चालकाें से 4 लाख रुपए टाेल वसूलने वाली एजेंसी का दावा है की सुधार की गति बढ़ाएंगे अाैर जल्द ही मेंटेनेंस पूरा कर लेंगे।
2010 में इस रोड का टाेल टैक्स ठेका टापवाेर्थ कंपनी काे दिया था। कंपनी काे टाेल वसूली के साथ मार्ग सुधार पर भी ध्यान देना है। बावजूद बारिश में 95 किमी में से इस मार्ग का 58 किमी तक का सरफेज उखड़ गया अाैर पूरे मार्ग में छाेटे-छाेटे गड्ढे हाे गए। इसकी बड़ी वजह एमपीअारडीसी के जिम्मेदाराें की कमजाेर माॅनीटरिंग व टाेल एजेंसी द्वारा शर्ताें काे गंभीरता से नहीं लेना है।
हाईवे की हालत खराब है। एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक अशोक शर्मा का कहना है रोड के साथ मेंटेनेंस की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ अन्य मार्गों का भी मेंटेनेंस करवा रहे हैं।
साेडंग, रामगढ़ के पास गड्ढे भरने का काम बाकी
साेडंग व रामगढ़ के अासपास के करीब दाे-तीन किमी में छाेटे गड्ढे भरने का काम भी छूटा हुअा है। टाेल एजेंसी के प्रतिनिधि राेनक पाटनी कहते है कि बस ये ही क्षेत्र छूटा हुअा है एक-दाे दिन में यहां के गड्ढे भी भर देंगे। इसके 100 से 200 मीटर या इससे अधिक लंबे खराब स्पाॅट पर डामरीकरण करवाएंगे। एेसा डामरीकरण 95 में से 58 किमी में किया जाना है। शुरुअात नागदा बायपास से करेंगे।
एमपीअारडीसी के मार्गाें के मेंटेनेंस काे लेकर ये दावे
देवास, उज्जैन-बदनावर: 98.25 किमी लंबे मार्ग में 24 किलोमीटर तक ही सड़क का पेंचवर्क हाे पाया हैं। नवंबर अंत तक काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है।
उज्जैन-अागर-झालावाड़- 134 किमी के इस मार्ग में से 90 किलोमीटर में मार्ग की रिपेयरिंग हाे गई हैं। बड़े पेंचवर्क इस सप्ताह से ही शुरू करने का दावा किया जा रहा है।
बड़नगर बायपास मार्ग की रिपेयरिंग पूरी हो गई है। बिरगाेदिया से इंगाेरिया मार्ग की रिपेयरिंग मंगलवार से शुरू होगी।